Motivational News

20 घंटे बिना रुके 1700 किमी बाइक चलाने का रिकॉर्ड- लखनऊ की बुलेट रानी

Image credits: our own

लखनऊ की बुलेट रानी

हम आपको लखनऊ  बाइक राइडर से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें लोग लखनऊ में बुलेट रानी भी कहते हैं। इनका नाम है गरिमा कपूर 

.

Image credits: our own

कैसे  शुरू हुआ बाइक चलाने का सिलसिला

गरिमा ने बताया की बाइक चलाने का सिलसिला 2015 में शुरू हुआ था। उनके बड़े भाई ने बाइक चलाना सिखाया।  उनकी मां शीला कपूर खुद एक बाइक राइडर के साथ एथलीट भी हैं

 

Image credits: our own

एथलीट थीं गरिमा

गरिमा पहले एथलीट थी, ताइक्वांडो में ब्लेक बेल्ट हैं।2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के टेस्ट ट्रायल में डाइविंग में क्वलिफाई किया था। पर  स्लीप डिस्क के कारण स्पोर्ट की फील्ड से हटना पड़ा। 

 

Image credits: our own

अक्षय कुमार के साथ बाइक राइड

गरिमा को  अक्षय कुमार के साथ बाइक रैली करने का मौका मिला।उन्होंने "स्पीड एंजल" नाम से एक ग्रुप बनाया। जिसमे बाइक राइडिंग करने वाली लडकिया मेंबर है।

 

Image credits: our own

मॉडलिंग का है शौक

गरिमा को मॉडलिंग का शौक हैं। वो एनिमल लवर हैं , सांपो से प्यार करती  हैं।

 

Image credits: our own

इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड

गरिमा कपूर के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड हैं।  इसमें 20 घंटे बिना रुके 1700 किलोमीटर बाइक चलाने का रिकॉर्ड खास है, क्‍योंकि उन्‍होंने यह सबसे कम उम्र की लड़की के रूप में किया था। 

 

 

Image credits: our own

पावर स्पीड बाइक पसंद है


गरिमा की राइड की  शुरुआत एवेंजर्स से हुई। बाद में और भी बाइक आई। उन्हें  पावर और स्पीड वाली बाइक पसन्द है।

Image credits: our own
Find Next One