हम आपको लखनऊ बाइक राइडर से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें लोग लखनऊ में बुलेट रानी भी कहते हैं। इनका नाम है गरिमा कपूर
.
गरिमा ने बताया की बाइक चलाने का सिलसिला 2015 में शुरू हुआ था। उनके बड़े भाई ने बाइक चलाना सिखाया। उनकी मां शीला कपूर खुद एक बाइक राइडर के साथ एथलीट भी हैं
गरिमा पहले एथलीट थी, ताइक्वांडो में ब्लेक बेल्ट हैं।2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के टेस्ट ट्रायल में डाइविंग में क्वलिफाई किया था। पर स्लीप डिस्क के कारण स्पोर्ट की फील्ड से हटना पड़ा।
गरिमा को अक्षय कुमार के साथ बाइक रैली करने का मौका मिला।उन्होंने "स्पीड एंजल" नाम से एक ग्रुप बनाया। जिसमे बाइक राइडिंग करने वाली लडकिया मेंबर है।
गरिमा को मॉडलिंग का शौक हैं। वो एनिमल लवर हैं , सांपो से प्यार करती हैं।
गरिमा कपूर के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड हैं। इसमें 20 घंटे बिना रुके 1700 किलोमीटर बाइक चलाने का रिकॉर्ड खास है, क्योंकि उन्होंने यह सबसे कम उम्र की लड़की के रूप में किया था।
गरिमा की राइड की शुरुआत एवेंजर्स से हुई। बाद में और भी बाइक आई। उन्हें पावर और स्पीड वाली बाइक पसन्द है।