Motivational News

जुगाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक विंटेज कार, देखते ही दिल दे बैठेंगे आप

Image credits: our own

लॉकडाउन में बनाई इलेक्ट्रिक विंटेज कार

साल 2020 के लॉकडाउन में महाराष्ट्र के अहमदनगर के युवराज पवार ने इलेक्ट्रिक विंटेज कार बनाई। 

Image credits: our own

बिक चुकी हैं 45-50 कारें

युवराज पवार की बनाई गई 45 से 50 कारें अब तक बिक चुकी हैं।

Image credits: our own

पेंडिंग हैं कारों के आर्डर्स

युवराज पवार के इलेक्ट्रिक विंटेज कार की डिमांड है, कारों के आर्डर्स पेंडिंग हैं।

Image credits: our own

पहले पापा की बाइक यूज कर बनाई कार

युवराज ने इलेक्ट्रिक विंटेज कार बनाने के लिए पापा की बाइक का यूज किया। बाद में बड़ा इंजन लगाया।

Image credits: our own

सड़क पर देखते ही लोग करते हैं डिमांड

युवराज की बनाई गई इलेक्ट्रिक विंटेज कार लोगों को खूब भा रही है। सड़क पर कार देखते ही लोग इसकी डिमांड करते हैं।

Image credits: our own

मैकेनिकल इंजीनियर हैं युवराज पवार

युवराज पवार मैकेनिकल इंजीनियर हैं। पढ़ाई करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रिक विंटेज कारें बनाईं।

Image credits: our own

कई राज्यों में बिक रही कार

इलेक्ट्रिक विंटेज कार मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता, गोवा में बिक चुकी है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी में भी जा रही है।

Image credits: our own

प्रोडक्शन में ला रहे तेजी

युवराज पवार इलेक्ट्रिक विंटेज कारों के प्रोडक्शन में तेजी लाने को नई मशीने लगवा रहे हैं।

Image credits: our own

एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट भी बना रहें

युवराज पवार एग्रीकल्चर इक्विपमेंट भी बना रहे हैं।

Image credits: our own

ऑटो चलाने वाले ने कैसे क्रैक किया देश का सबसे बड़ा UPSC EXAM

कूड़ा बीना, नशा किया-जेल गए,अब स्लम बच्चों को शिक्षा दे रहे देव प्रताप

बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man 

मुश्किलों को हरा कर यूपी के एक छोटे शहर का लड़का कैसे बना IAS