Motivational News
साल 2020 के लॉकडाउन में महाराष्ट्र के अहमदनगर के युवराज पवार ने इलेक्ट्रिक विंटेज कार बनाई।
युवराज पवार की बनाई गई 45 से 50 कारें अब तक बिक चुकी हैं।
युवराज पवार के इलेक्ट्रिक विंटेज कार की डिमांड है, कारों के आर्डर्स पेंडिंग हैं।
युवराज ने इलेक्ट्रिक विंटेज कार बनाने के लिए पापा की बाइक का यूज किया। बाद में बड़ा इंजन लगाया।
युवराज की बनाई गई इलेक्ट्रिक विंटेज कार लोगों को खूब भा रही है। सड़क पर कार देखते ही लोग इसकी डिमांड करते हैं।
युवराज पवार मैकेनिकल इंजीनियर हैं। पढ़ाई करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रिक विंटेज कारें बनाईं।
इलेक्ट्रिक विंटेज कार मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता, गोवा में बिक चुकी है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी में भी जा रही है।
युवराज पवार इलेक्ट्रिक विंटेज कारों के प्रोडक्शन में तेजी लाने को नई मशीने लगवा रहे हैं।
युवराज पवार एग्रीकल्चर इक्विपमेंट भी बना रहे हैं।
ऑटो चलाने वाले ने कैसे क्रैक किया देश का सबसे बड़ा UPSC EXAM
कूड़ा बीना, नशा किया-जेल गए,अब स्लम बच्चों को शिक्षा दे रहे देव प्रताप
बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man
मुश्किलों को हरा कर यूपी के एक छोटे शहर का लड़का कैसे बना IAS