Motivational News

गौतम बुद्ध की इन 10 बातों में छिपे हैं सफलता के सूत्र

Image credits: Pinterest

आलोचना से प्रभावित नहीं

समझदार व्यक्ति को तारीफ या आलोचना प्रभावित नहीं करती। जैसे एक मजबूत पत्थर को तूफान हिला नहीं पाता।

Image credits: Pinterest

ईर्ष्या में जलते हुए खुशी स्थाई नहीं

संसार में खुशी स्थाई नहीं। ईर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए संसार में हंसी स्थाई नहीं।

Image credits: Image: Pexels

रोशनी की तलाश करिए

आपको रोशनी की तलाश करनी चाहिए, अगर आप अंधेरे में डूबे हुए हैं। 

Image credits: Image: Pexels

थके-हारे को दूर लगती है मंजिल

जब व्यक्ति थका होता है तो उसे मंजिल दूर लगती है और जो व्यक्ति जगा होता है। उसे रात बड़ी लंबी लगती है। 

Image credits: Image: Pexels

वर्तमान देखों, यही खुशी का रास्ता

भविष्य के सपने मत देखो, भूतकाल में भी मत उलझो, बल्कि वर्तमान पर ध्यान दो, क्योंकि यही खुशी का रास्ता है।

Image credits: Image: Pexels

अच्छाई साबित करती है पवित्रता

बुराई रहती है, तभी अच्छाई अपनी पवित्रता साबित करती है। 

Image credits: Image: Pexels

मूर्ख जीवन में सच नहीं देख पाता

मूर्ख व्यक्ति अपने जीवन में सच नहीं देख पाता। ठीक उसी तरह जैसे सूप के स्वाद का आनन्द चम्मच नहीं ले पाता है।

Image credits: Image: Pexels

मौत बहा कर ले जाती है

ए​क विचलित मन वाले शख्स को मौत ठीक उसी तरह बहा ले जाती है। जैसे नींद में डूबे हुए लोगों को बाढ़ बहा ले जाती है।

Image credits: Pinterest

गुस्से के द्वारा दंडित

यदि आप सोचते हैं कि आप अपने गुस्से ​के लिए दंडित हो रहे हैं तो ऐसा नहीं है। आप अपने गुस्से द्वारा ही दंडित होते हैं।

Image credits: Pinterest

जैसा सोचोगे, वैसा बनोगे

व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा ही बनता चला जाता है। आपका मन ही सब कुछ है। 

Image credits: Pinterest

अडानी या अंबानी: भारत में कौन सबसे ज्यादा अमीर

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व PM राजीव गांधी के प्रेरक कोट्स

गौर गोपाल दास की ये 10 बातें, बदल देंगी आपका जीवन

कौन हैं IPS सिमाला प्रसाद? मां पद्यश्री-पिता IAS, अब रच रहीं इतिहास