150 आसनों में माहिर गया के इस नन्हें योग गुरू रुद्र का है ये ड्रीम
Hindi

150 आसनों में माहिर गया के इस नन्हें योग गुरू रुद्र का है ये ड्रीम

बिहार का ये बालक कायम कर रहा मिशाल
Hindi

बिहार का ये बालक कायम कर रहा मिशाल

बिहार के गया के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह ने अपनी योग साधना के बूते महज 12 साल की उम्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसे जानकर पुरा विश्व अचंभित हो उठेगा।

Image credits: Instagram
रबर की तरह मोड़ लेता है पूरी शरीर
Hindi

रबर की तरह मोड़ लेता है पूरी शरीर

इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस बोधगया के 12 वर्षीय के रुद्र प्रताप सिंह ने इतनी कम उम्र में ही 150 योगासन कर लेते हैं। योग साधना के बल पर ये अपना पूरा शरीर रबर की तरह मरोड़ लेते हैं। 

Image credits: Instagram
योग साधना का पुजारी बन गया रुद्र
Hindi

योग साधना का पुजारी बन गया रुद्र

गया में वैसे तो योगसाधना के लिए भगवान बुद्ध की धरती पूर्व विश्व में चर्चित हैं लेकिन जिस उम्र में बच्चे मां के आंचल छिपे रहते है, उस उम्र में ये बच्चा योगासाधना का पुजारी बन गया।

Image credits: Instagram
Hindi

राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके हैं कई मेडल

राष्ट्रीय स्तर पर योग साधना के लिए कई मेडल प्राप्त कर चुके रुद्र महज 8 वर्ष की उम्र से ही योग के कई कठिन आसनों करके दुनियां भर में अपनी उपलब्धी का झंडा बुलंद कर रहे हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

हर कठिन योगासन को कर लेता है रुद्र

सूर्य नमस्कार से शुरू होने वाली योग साधना मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, विपरीत नौकासन, मयूरासन, शीर्षासन, सर्वांगासन, हलासन समेत 150 से ज्यादा आसनो को पूरा करके ही खत्म होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता की ट्रेनिंग संग सोशल मीडिया को बनाया सीखने का प्लेटफार्म

प्राइवेट स्कूल के टीचर पिता राकेश ने बताया कि रुद्र को योग की ट्रेनिंग कहीं से नहीं मिली। उन्होंने खुद ही बेटे को योग साधक बनाया है। रुद्र ने कई योगासन सोशल मिडिया से सीखा है। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

8 साल की उम्र में जीत चुका है पुरस्कार

योग और स्केटिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई मेडल जीत चुका है। आठ वर्ष के आयुवर्ग की प्रतियोगिता में रुद्र राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुका है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

विश्व को योगा का संदेश दे रहा रुद्र

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रुद्र ने योगा के जरिए विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। रुद्र का कहना है कि सभी लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

ओलंपिक में मेडल जीतने का है सपना

रुद्र का सपना है कि वह योगसाधाना के जरिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते, ताकि दुनियां को पात चले कि योग साधना स्वस्थ्य शरीर के लिए कितना जरूरी है। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

कहा जाता है बिहार का योग गुरू बाबा रामदेव

रुद्र प्रताप सिंह आज भी अपना सपना पूरा करने के लिए नियमित योगाभ्यास और स्केटिंग करते हैं। रुद्र को गया को योग गुरु बाबा रामदेव कहा जाता है। 

 

Image credits: Instagram

कितने पढ़े लिखे हैं नए इंडियन आर्मी चीफ, इस राज्य से खास कनेक्शन

सफलता के 8 महत्‍वपूर्ण नियम, फॉलो कर पाएं मंजिल

UPSC प्रिपरेशन घर या कोचिंग से, क्या कहती हैं IAS सृष्टि देखमुख?

UPSC एग्जाम के 5 पॉपुलर मिथक, जानिए सच क्या है?