Motivational News

UPSC Interview Questions: IITians विदेश क्यों जा रहे हैं?

Image credits: Social Media

इंटरव्‍यू में पूछा गया ये सवाल

यूपी के रामपुर के प्रखर सिंह ने यूपीएससी 2020 में 29वीं रैंक हासिल की थी। आईआईटी रूड़की से ग्रेजुएशन किया था। इंटरव्यू में पूछा गया कि IITians विदेश क्यों जा रहे हैं?  

Image credits: our own

विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं IIT में प्रोफेसर

प्रखर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी किए हुए आईआईटी में प्रोफेसर हैं। ऐसी चीज वहां शुरू की, जो पहले नहीं थी।
 

Image credits: our own

खुलते हैं नये रास्ते

विदेश जा रहे बच्चों को हम ब्रेन ड्रेन कहते हैं। पर ऐसा नहीं कि उससे सभी लोगों का नुकसान हो रहा है। इससे नये रास्ते भी खुलते हैं। 

Image credits: our own

सवाल: सिविल सर्विस में क्यों आना चाहते हैं?

जवाब: बड़े कैनवास पर काम करने का अवसर देता है। एक डोमेन के डीप में जाकर रिसर्च कर रहा था। पर वहां संतुष्टि महसूस नहीं हो रही थी।
 

Image credits: social media

सवाल: रिन्यूबल इनर्जी सोर्सेज कहां-कहां स्टोर किया जा सकता है?

जवाब: ग्रीन हाइड्रोजन स्टोर किया जा सकता है। बैट्री स्टोरेज में लीथियम आयन है। लीथियम सल्फर की बैट्री बनाई जा सकती है।

Image credits: Getty

सवाल: इलेक्ट्रिकल व्हीकल के चलन में क्या बाधाए हैं?

जवाब: इलेक्ट्रिकल व्हीकल के मॉडल कई बार विदेशी सड़कों के हिसाब के होते हैं। आरएंडडी इंडिया में हो ताकि स्थानीय जरूरतों के हिसाब से बनें। इसके अलावा रेंज एंग्जाइटी है।

Image credits: Social Media

सवाल: कौन एक अच्छा मेंटर हो सकता है?

जवाब: मेंटर एक अच्छा श्रोता, फ्रेंड और फिलॉस्फर होता है। एनालिसिस कर राह दिखाता है। चलने का काम खुद करना होता है।

Image credits: social media

क्या भारतीयों को प्राइवेसी की आवश्यकता है?

सवाल: प्रखर से पूछा गया कि देश में लोगों को पड़ोसी की हर चीज पता होती है। जैसे-घर में क्या चल रहा है, ऐसे में क्या भारतीयों को प्राइवेसी की जरूरत है?

Image credits: Social Media

सबको निजता का अधिकार

जवाब: ऐसा नहीं कि हम व्यक्तिगत प्राइवेसी को महत्व नहीं देते। संविधान के आर्टिकल 21 में सबको निजता का अधिकार है। कोर्ट के भी आदेश हैं। 

Image credits: Social Media

होनी चाहिए प्राइवेसी

यदि कोई कहीं बात कर रहा है तो उसे पता होना चाहिए कि कहीं कोई अन्य व्यक्ति उसकी बातचीत तो नहीं सुन रहा है। 

Image credits: Social Media
Find Next One