Motivational News

जब 9वीं पास 2 बच्चों की मां ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, बन गईं IPS

Image credits: Instagram

गृहस्थी संभालने के उम्र में संजोया IPS बनने का सपना

आज एक ऐसी महिला IPS की सक्सेज स्टोरी, जो मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिए जिंदगी के उस मोड़ पर अपना सपना सच कर दिखाया, जब लोग घर गृहस्थी संभालने में जुट जाते हैं।

Image credits: Instagram

14 वर्ष में शादी, 18 वर्ष में बन गई 2 बच्चों की मां

14 वर्ष की उम्र में शादी,  18 वर्ष की होते-होते 2-2 बच्चों की मां और फिर 30 वर्ष की उम्र में IPS अधिकारी- ये चौकाने वाला क्रम शत प्रतिशत सच है। 

 

Image credits: Instagram

अटल इरादों के बूते अंसभव को कर दिया संभव

हम बात कर रहे हैं आईपीएस अफसर एन अंबिका (IPS N Ambika ) की, जिन्होंने अपने अटल इरादों के बूते वो कर दिखाया, जिसे अमूमन फिल्मों में दिखाया जाता है, हकीकत में बहुत कठिन लगता है। 

Image credits: Instagram

कांस्टेबल पति की कमाई से आराम से चल रही थी गृहस्थी

मूलत: तमिलनाडु के एक छोटे से गांव की रहने वाली अंबिका की हंसने खेलने की उम्र में शादी हो गई। खुशी सिर्फ इतनी थी कि पति पुलिस कांस्टेबल थे। जिससे गृहस्थी आराम से चल रही थी। 

Image credits: Instagram

इस एक घटना ने बदल दिया अंबिका का विचार

अंबिका 1998-99 के दौरान गणतंत्र दिवस पर अपने दोनों बच्चों को लेकर परेड देखने गई थी। वहां उसने अपने कांस्टेबल पति को IPS अफसरों को सैल्यूट करते देखा।

 

Image credits: Instagram

UPSC क्या होता है? नहीं थी जानकारी

महज 9वीं तक पढ़ी अंबिका के दिलो दिमाग में पति के सैल्यूट से ज्यादा IPS अफसर का रुतबा घर कर गया। तब उनके मन में अफसर बनने का तो ख्याल आया लेकिन UPSC के बारे में कुछ नहीं पता था।

Image credits: Instagram

अंबिका के इरादे का घरवालो संग पति ने भी उड़ाया मजाक

9वीं पास 2 बच्चों की मां के IPS बनने की इच्छा सुनकर घरवाले ही नहीं पति भी मजाक मान बैठा, लेकिन अंबिका का इरादा तो अटल था, जो बदलने वाला नहीं था। 

 

Image credits: Instagram

10वीं-12वीं के बाद पूरा किया ग्रेजुएशन

उन्‍होंने एक प्राइवेट कोचिंग की मदद से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की और फिर डिस्टेंस लर्निंग के जरिए कक्षा 12वीं और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। 

 

Image credits: Instagram

ग्रेजुएशन के बाद जुट गई अपनी तैयारी में

ग्रेजुएट होते ही उन्होंने UPSC की तैयारी पर शुरू से ही फोकस किए रखा। ग्रेजुएट होने के बाद पति और बच्चों के साथ अंबिका चेन्नई आकर अपनी तैयारी में जुट गईं। 

Image credits: Instagram

पहले 3 टर्म में फेल होने पर पति ने गांव चलने के लिए कहा

पहले 3 टर्म के एग्जाम में फेल होने के बाद उनके पति का हौसला टूट गया और वह गांव लौटने की तैयारी करने लगे, लेकिन अंबिका की दृढ़ इच्छा शक्ति अभी भी कायम थी।

 

Image credits: Instagram

पति से मांगा आखिरी मौका और आखिरकार बन गईं IPS

पति से एक और मौका मांगा। अंतत: 2008 के यूपीएससी रिजल्ट घोषित होते ही अंबिका का IPS बनने का सपना सच हो गया।

Image credits: Instagram

महाराष्ट्र कैडर की पुलिस अफसर बनीं अंबिका की मुंबई में है पोस्टिंग

आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद अंबिका को महाराष्ट्र कैडर मिला। इस  समय IPS अंबिका मायानगरी मुंबई के जोन-4 की डीसीपी के पद पर तैनात हैं। 

Image credits: Instagram

कौन हैं ये 2 दोस्त? जॉब छोड़ लिया बड़ा रिस्क, अब 12000 Cr की कम्‍पनी

कभी साइकिल से बेचते थे सामान, अब 23000 Cr टर्नओवर, दिग्‍गजों में शुमार

सफलता पर सुंदर पिचाई के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, लाइफ में आएंगे काम

UPSC क्रैक कर IAS बनने में ये टिप्‍स मददगार, 12वीं से करें ये काम