एक्टिंग छोड़ MP की ये लड़की बनी IPS! पहले अटेम्ट में क्रैक किया UPSC
Hindi

एक्टिंग छोड़ MP की ये लड़की बनी IPS! पहले अटेम्ट में क्रैक किया UPSC

बिना कोचिंग के पहले अटेम्ट में क्रैक किया UPSC
Hindi

बिना कोचिंग के पहले अटेम्ट में क्रैक किया UPSC

UPSC Success Story: जानिए IPS सिमाला प्रसाद की अनोखी सफलता की कहानी! एक्टिंग से लेकर UPSC CSE में AIR 51 हासिल करने तक, कैसे  बिना कोचिंग के पहले अटेम्ट में UPSC क्रैक किया।

Image credits: Instagram
एक्टिंग छोड़ बनीं IPS – कौन हैं सिमाला प्रसाद?
Hindi

एक्टिंग छोड़ बनीं IPS – कौन हैं सिमाला प्रसाद?

सिमाला प्रसाद, एक नाम जो एक्टिंग और प्रशासन दोनों में अपनी छाप छोड़ चुका है। बिना किसी कोचिंग के UPSC में AIR 51 हासिल करने वाली यह महिला अधिकारी अब मध्य प्रदेश में पोस्टेड हैं।

Image credits: Instagram
बचपन से थिएटर और अभिनय का जुनून
Hindi

बचपन से थिएटर और अभिनय का जुनून

8 अक्टूबर 1980 को भोपाल, मध्य प्रदेश में जन्मी सिमाला प्रसाद का झुकाव बचपन से ही कला और शिक्षा की ओर था। उनके पिता आईएएस अधिकारी और सांसद रहे, जबकि उनकी मां प्रसिद्ध लेखिका हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिक्षा में रही टॉपर

सिमाला ने सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से पढ़ाई की और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया। अपनी पढ़ाई में वे हमेशा अव्वल रहीं और स्वर्ण पदक विजेता बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

DSP से IPS बनने तक का सफर

सिमाला ने पहले MPPSC परीक्षा पास कर DSP बनीं। लेकिन उनका सपना IPS बनने का था, इसलिए उन्होंने बिना कोचिंग के UPSC की तैयारी की और पहले प्रयास में ही AIR 51 प्राप्त किया।

Image credits: Instagram
Hindi

IPS बनने के बाद बॉलीवुड में एंट्री!

UPSC पास करने के बाद भी उन्होंने अभिनय से दूरी नहीं बनाई। 2017 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म "अलिफ़" से डेब्यू किया, लेकिन पुलिस सेवा को हमेशा प्राथमिकता दी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिमाला ने कहां से की है पढ़ाई?

सिमाला ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से पूरी की और उच्च शिक्षा बी.कॉम (Institute of Excellence) और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में टॉप किया।

 

Image credits: Instagram
Hindi

मां लेखिका तो पिता थे IAS आफिसर

सिमाला की मां मेहरुन्निसा परवेज एक मशहूर लेखिका हैं, जबकि उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद एक पूर्व IAS अधिकारी, कुलपति और सांसद रह चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

IPS सिमाला ने इन फिल्मों में किया काम

डायरेक्टर जैघम इमाम ने सिमाला को फिल्म ‘अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद सिमाला ने 2019 में रिलीज फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

कहां हुई थी सिमाला की डायरक्टेर इमाम से मुलाकात

डायरेक्टर जैघम दिल्ली में एक प्रोग्राम में सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का समय मांगा। उस मुलाकात के दौरान इमाम ने अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई थी।

Image credits: Instagram

"ये मेरा आखिरी मौका था"- जानें काजल जौला की अनसुनी UPSC सक्सेज स्टोरी!

महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार, जीवन में आगे बढ़ने की देंगे ताकत

आखिर कैसे एक ऑटो चालक का बेटा बन गया IAS ऑफिसर?

5 फेलियर के बाद कैसे बनीं IAS? सेल्फ स्टडी से UPSC में रचा इतिहास