Motivational News

UPSC प्रिपरेशन घर या कोचिंग से, क्या कहती हैं IAS सृष्टि देखमुख?

Image credits: Instagram

आईएएस सृष्टि देशमुख ने दी राय

UPSC CSE की तैयारी घर या कोचिंग से की जाए? अक्सर एस्पिरेंट्स के मन में यह सवाल घूमते रहते हैं। आईएएस सृष्टि देखमुख ने इस पर अपनी राय दी है। 

Image credits: insta

कहां से यूपीएससी तैयारी करना है बेस्ट?

आईएएस सृष्टि देशमुख ने अपने एक ब्लाग पोस्ट में कहा है कि कोचिंग में किस पैटर्न का पेपर पढ़ाया जाता है। इससे फर्क नहीं पड़ता। 

Image credits: Instagram

ऐसे तैयारी होगी पूरी

वह कहती हैं कि आप जब घर पर ​प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्र हल करेंगे। तभी आपकी यूपीएससी की प्रिपरेशन पूरी होगी। 

Image credits: Instagram

सवालों का बारीकी से विश्लेषण

सृष्टि के मुताबिक, आपको यूपीएससी में पूछ जाने वाले सवालों के प्रारूप ओर श्रेणी का बारीकी से एनालिसिस करना चाहिए।

Image credits: Instagram

हर दिन निकालें आधा घंटा

वह कहती हैं कि आपको डेली आधा घंटे का समय निकालकर प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए।

Image credits: Instagram

ऐसे समझेंगे सवालों का पैटर्न

उनके अनुसार, इस काम से आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल आते हैं।​ पिछले 7 वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण जरूरी है।
 

Image credits: Instagram

ऐसे सवालों को अलग से नोट करें

वह एस्पिरेंट्स को प्रिपरेशन की टिप्स देते हुए कहती हें कि जिन टॉपिक्स और सेक्टर से ज्यादा बार सवाल आए हों, उन्हें अलग से लिख लेना चाहिए।

Image credits: Instagram

UPSC एग्जाम के 5 पॉपुलर मिथक, जानिए सच क्या है?

IAS बनना चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स

Success Story: IIT से पढ़ाई-MNC की जॉब, अब ऐसे पूरा कर रहीं जुनून

पोलियोग्रस्त पिता-गृहणी मां के बेटे को बहन ने इसलिए बनाया शतरंज बादशाह