Motivational News

3,4,5 और 6 क्या चीज? UPSC इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे धांसू सवाल

Image credits: Social Media

सवाल सुनकर हिल जाएगा दिमाग

भदोही के ऋषभ भट्ट ने यूपीएससी के तीसरे अटेम्पट में 363वीं रैंक हासिल की। उनसे इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे गए। जिन्हें सुनकर दिमाग ठनक जाए। आइए जानते हैं ऐसे ही सवालों के बारे में।

Image credits: our own

सवाल: 3,4,5 और 6 से किस जगह का पिनकोड?

ऋषभ भट्ट से इंटरव्यू बोर्ड ने पूछा कि तुम्हारे एरिया का पिन कोड (221304) 2 से शुरू हो रहा है तो यह बताओ 3,4,5 और 6 से किस जगह का पिनकोड शुरू होता हैं?
 

Image credits: Social Media

जवाब

भोपाल का पिन कोड 4 से शुरू होता है।

Image credits: Social Media

सवाल: ऋषभ कौन थे?

जवाब: जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ऋषभ थे।
 

Image credits: Social Media

सवाल: आज के अखबार में कौन सी दो न्यूज पढ़ी है, जो सबसे इकोनॉमिक है।

जवाब: सरकार नरेगा का एक दिन का मानदेय बढ़ाने वाली है। इससे पहले कि वह दूसरा जवाब बताते उनसे मनरेगा योजना के बारे में सवाल किए जाने शुरू हो गए।

Image credits: Social Media

सवाल: जैन धर्म का 24वां तीर्थंकर कौन था?

जवाब: महावीर।

Image credits: social media

आईपीएल किस चैनल पर आएगा?

यूपीएससी इंटरव्यू में सरप्राइज करने वाले सवाल भी होते हैं। ऋषभ भट्ट की हाबी क्रिकेट है। बोर्ड ने उनसे पूछा कि आईपीएल किस चैनल पर आएगा?

Image credits: Twitter

सवाल: यूपी में स्वच्छ भारत मिशन का क्या स्टेटस है?

जवाब: अर्बन में 100 प्रतिशत और ग्रामीण में 75 प्रतिशत तक ओडीएफ प्राप्त हो गया। फेज दो चल रहा है। काफी सुधार हुआ है। आगे भी होने की पूरी संभावना है।
 

Image credits: Social Media

सवाल: ओडीएफ फ्री और ओडीएफ प्लस में क्या अंतर है?

जवाब: एक में टॉयलेट बनें। दूसरे का मतलब है कि जो टॉयलेट बन गया है, उसे बनाए रखें। उसके अलावा टॉयलेट वेस्ट मैनेजमेंट में उसको इम्प्रूव किया गया है।
 

Image credits: Social Media

UPSC Interview Questions: IITians विदेश क्यों जा रहे हैं? 

AK-47 लेकर घूमती हैं ये लेडी IPS, थर्राते हैं आतंकी, फिर पहुंची आसाम

अग्निवीर के पॉजिटिव-नेगेटिव पहलू क्या? UPSC Interview में पूछे ये सवाल

UPSC इंटरव्यू में पूछे गए ये धांसू सवाल, जवाब सुनकर हो जाएंगे लाजवाब