Motivational News

UPSC एग्जाम के 5 पॉपुलर मिथक, जानिए सच क्या है?

Image credits: Pinterest

एस्पिरेंट्स के मन में घूमते रहते हैं ये सवाल

यूपीएससी एग्जाम को लेकर बहुत सारे एस्पिरेंट्स के मन में तमाम शंका घूमती रहती है, जो प्रिपरेशन करने वाले स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 मिथक।

Image credits: Pinterest

मिथक. 1- बड़े संस्थानों के छात्र ही परीक्षा के लायक

तथ्य—ऐसा नहीं है, यूपीएससी एग्जाम में आपके माइंडसेट, स्किल्स, विश्लेषण कैपेसिटी, सेवा भाव, क्रिटिकल थिंकिंग और व्यक्तित्व की परीक्षा ली जाती है।
 

Image credits: Pinterest

मिथक. 2—इंग्लिश मीडियम से सक्सेस की संभावना अधिक

तथ्य—यूपीएससी एग्जाम में आप अपनी भाषा खुद चुन सकते हैं। बस आपकी उस भाषा पर पकड़ और स्पष्ट अभिव्यक्ति होनी चाहिए।

Image credits: Pinterest

मिथक. 3—सक्सेस के लिए कोचिंग जरूरी

तथ्य—यूपीएससी एग्जाम में कोचिंग ही एकमात्र सफलता का रास्ता नहीं है, इससे आपको मदद मिल सकती है। बहुत सारे लोगों ने बिना कोचिंग के सक्सेस पाई है। 
 

Image credits: Pinterest

मिथक. 4—यूपीएससी सबसे कठिन एग्जाम

तथ्य—ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यूपीएससी में सक्सेस रेट 1% से भी कम है। वास्तव में लाखों अभ्यर्थियों में से आधे लोग गंभीर नहीं होते। कम से कम 6 अटेम्पट दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest

मिथक. 5—तैयारी के लिए डेली 16 घंटे पढ़ाई

तथ्य—यूपीएससी की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट, विषयों पर पकड़ और तैयारी की जरूरतों के बीच संतुलन बनाना होता है। 16 घंटे पढ़ना सफलता की गारंटी नहीं है।
 

Image credits: Pinterest

IAS बनना चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स

Success Story: IIT से पढ़ाई-MNC की जॉब, अब ऐसे पूरा कर रहीं जुनून

पोलियोग्रस्त पिता-गृहणी मां के बेटे को बहन ने इसलिए बनाया शतरंज बादशाह

IIT-IIM से नहीं...5 बार UPSC में फेलियर, 6th अटेम्पट में ऐसे बनीं IAS