एक चर्च जो गहरे पानी में डूबता है,फिर निकलता है
Hindi

एक चर्च जो गहरे पानी में डूबता है,फिर निकलता है

डूबा हुआ चर्च
Hindi

डूबा हुआ चर्च

धरती पर बहुत सी जगहें हैं जो रहस्य्मयी है।  इनकी गुत्थी वैज्ञानिक भी न सुलझा सके। इन्ही में एक है कर्णाटक का शेट्टीहल्ली रोज़री चर्च जिसे डूबा हुआ चर्च भी कहा जाता है। 

Image credits: our own
गुमनाम डेस्टिनेशन
Hindi

गुमनाम डेस्टिनेशन

 

इस चर्च में प्रार्थना नहीं होती, लेकिन सभी धर्मों के पर्यटक इसे देखने के लिए जरूर आते हैं। इसे गुमनाम डेस्टिनेशन का नाम दिया गया है। 

Image credits: our own
फ्रेंच मिशनरीज ने  कराया था निर्माण
Hindi

फ्रेंच मिशनरीज ने कराया था निर्माण

1860 में फ्रेंच मिशनरीज ने चर्च का निर्माण कराया था। हेमावती नदी के बैकवाटर के लगभग किनारे बने इस चर्च की खासियत ये है कि मानसून के दौरान ये पानी में डूब जाता है।

Image credits: our own
Hindi

क्यों बंद हुआ चर्च

 

चर्च की स्थापना के ठीक 100 साल बाद यानि  साल 1960 में हेमावती नदी पर बांध बनने के बाद इस चर्च के चारों ओर की जमीन रेतीली होती चली गई। इसलिए चर्च  में प्रार्थना बंद हो गई ।

Image credits: our own
Hindi

मानसून में नज़र आता है चैपल

चर्च के चारों तरफ साल भर पानी भरा रहता है। मानसून के मौसम में  चैपल (छोटे चर्च) का केवल एक-तिहाई हिस्सा ही दिखाई दे सकता है।

Image credits: our own
Hindi

साल भी चर्च डूबता है निकलता है

हर साल, जैसे ही बांध खुलने से पानी का स्तर बढ़ता है, चर्च का कुछ हिस्सा पानी के नीचे चला जाता है। बांध का पानी बंद होता है तो चर्च फिर से दिखाई देने लगता है।

Image credits: our own
Hindi

चर्च घुमाने के लिए नाविक

चर्च  देखने के लिए सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम माना जाता है। इस मौसम में नाव से चर्च घूमने जाया जाता है  । यहां के नाविक चर्च के अंदर वाले हिस्से तक नाव ले जाते हैं।

Image credits: our own

किला जहां सूर्यास्त के बाद पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है, बैन है जाना

एक गांव जहां से रातों रात लोग हो गए थे गायब, रात में जाना है मना

आज की रात है बेहद खास,16 घंटे तक रहेगा अंधेरा और...

4 प्रसिद्ध श्मशान, जहां लगता है तांत्रिक और अघोरियों का जमावड़ा