Mysterious news

एक गांव जहां से रातों रात लोग हो गए थे गायब,रात में जाना है मना

Image credits: our own

श्रापित गांव  कुलधरा

राजस्थान में स्थित कुलधरा गांव  के बारे में कहा जाता है कि ये गांव  शापित गांव है। आज हम कुलधरा गांव के रहस्य को जानेंगे।  

 

Image credits: our own

गांव में भूतिया घटनाएं

पिछले 200  सालों से ये गांव खाली है।  गांव के आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर भूतिया घटनाएं होती हैं। इस कारण यहां पर कोई भूल कर भी जाने की कोशिश नहीं करता। 

 

Image credits: our own

बहुत सुंदर गांव था

जर्जर हालातों में पड़े यहां के खंडहर आज भी उस घटना की गवाही देते हुए दिखते हैं, जिसने इस सुंदर गांव को एक वीराने में तब्दील कर दिया। कुलधरा गांव गांव पहले काफी सुंदर हुआ करता था।

 

Image credits: our own

पालीवाल ब्राह्मणों ने  बसाया था गांव

इस गांव को पालीवाल ब्राह्मणों ने सन 1291 में बसाया था। 11वीं शताब्दी में पाली से विस्थापित होकर राजस्थान के विभिन्न स्थानों जोधपुर, जैसलमेर, साथलमेर, बीकानेर आदि में आकर रहने लगे।

 

Image credits: our own

रियासत के दिवान की नज़र थी गांव की बेटी पर

 एक मान्यता के अनुसार यहां की रियासत के दीवान सालेम सिंह की नजर गांव के ब्राह्मण की पुत्री शक्ति मैया पर थी। वह उसके साथ विवाह करना चाहता था। 

 

Image credits: our own

गांव वालों को धमकी

सालेम सिंह ने गांव वालों को धमकी दी कि अगर वो शक्ति मैया से उनकी शादी नहीं करवाते हैं, तो वो पूरे गांव को तहस नहस कर देगा।

Image credits: our own

रातों रात खाली कर दिया गांव

 ऐसे में गांव के सभी पालीवाल ब्राह्मणों ने पंचायत में ये निर्णय लिया कि वे इस गांव को छोड़ देंगे। उसके बाद सभी ब्राह्मण गांव को वैसा ही छोड़कर रातों रात वहां से चले गए। 

 

Image credits: our own

बर्बादी की बद्दुआ

जाते वक्त उन्होंने गांव को ये श्राप भी दिया कि जो कोई भी इस गांव में बसने की कोशिश करेगा। वो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।तबसे ये गांव वीरान है 

Image credits: our own
Find Next One