Mysterious news
भानगढ़ का किला भारत के सबसे haunted fort के नाम से जाना जाता है। इसके किले को लेकर लोग अलग अलग एक्सपेरिएंस शेयर करते हैं
सूर्यास्त के बाद किले में प्रवेश मना है , क्योंकि इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी का केंद्र माना जाता है। यही वजह है कि आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने रात को यहां जाना बैन किया है।
सम्राट माधो सिंह ने गुरु बालूनाथ की स्वीकृति के बाद शहर का निर्माण किया, स्वीकृति की शर्त थी कि महल की छाया प्रार्थना स्थल पर नहीं पड़नी चाहिए।अगर ऐसा हुआ तो महल तहस-नहस हो जाएगा।
जब महल बन गया तो उसकी छाया संत के प्रार्थना स्थल पर पड़ गई और भानगढ़ उसी समय तहस नहस हो गया। संत के क्रोध को झेलने के बाद, भानगढ़ तुरंत एक शापित शहर में बदल गया ।
हैरानी की बात तो यह है कि बालूनाथ का तपस्या स्थल अभी भी देखा जा सकता है।वैज्ञानिक भानगढ़ की कहानियों को खारिज करते हैं, लेकिन गांव के लोग इस किले को भूतिया मानते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक औरत के चिल्लाने, चूड़ियां तोड़ने और रोने की आवाजें सुनी हैं, किले से संगीत की आवाजें भी आती हैं और कभी-कभी उन्हें परछाइयां भी दिखाई देती हैं।
कुछ लोगों को लगता है कि वहां से अजीब सी गंध भी आती है। इन्हीं कारणों की वजह से सूर्यास्त के बाद दरवाजे बंद हो जाते हैं और किले में एंट्री बिलकुल बैन हो जाती है।