Mysterious news

रहस्यमयी है श्मशान में बना ये गणेश मंदिर, और कहीं नहीं है ऐसी प्रतिमा

Image credits: our own

गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को

इस बार गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर, मंगलवार को है। इस मौके पर हम आपको एक विशेष गणेश मंदिर के बारे में बता रहे हैं जो श्मशान में स्थित है। आगे जानिए कहां है वो मंदिर… 

 

Image credits: our own

यहां है वो गणेश मंदिर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदीके  किनारे श्मशान के निकट स्थित है दसभुजानाथ गणेश मंदिर। यहां स्थापित गणेश प्रतिमा के 10 हाथ हैं, इसलिए इस मंदिर का ये नाम रखा गया है।
 

Image credits: our own

पुराणों में वर्णन

दसभुजानाथ मंदिर का उल्लेख स्कंदपुराण के अवंतिका खंड में मिलता है। श्मशान में होने के कारण इस मंदिर का तंत्र-मंत्र के लिए भी महत्व माना जाता है। दूर-दूर से तांत्रिक यहां आते हैं। 

 

Image credits: our own

गोद में बैठी हैं संतोषी माता

आमतौर पर श्रीगणेश अपनी पत्नी रिद्धि-सिद्धि के साथ दिखाई देते हैं। लेकिन यहां स्थित मंदिर में श्रीगणेश अपनी पुत्री संतोषी के साथ हैं। ऐसी प्रतिमा अन्य कहीं देखने में नहीं आती।

Image credits: our own

क्यों खास है उज्जैन का श्मशान?

तंत्र सिद्धियां पाने के लिए 4 श्मशान खास माने गए हैं, उज्जैन का श्मशान में भी इनमें से 1 है। इसे चक्रतीर्थ कहा जाता है। मान्यता है कि ये श्मशान भगवान विष्णु के चक्र पर स्थित है। 

 

Image credits: our own

एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग भी यहां

12 में से एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योर्तिलिंग उज्जैन में ही स्थित हैं जो तंत्र-मंत्र के देवता माने गए हैं। इसके चलते भी श्मशान में स्थापित इस गणेश मंदिर का महत्व और भी बढ़ गया है।
 

Image credits: our own

हर बुधवार होता है विशेष श्रृंगार

दशभुजानाथ गणेश मंदिर में हर बुधवार को अलग-अलग चीजों, फलों और सब्जियों आदि से बहुत ही विशेष श्रृंगार किया जाता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं।
 

Image credits: our own

Rakhi 2023: भाई को बुरी नजर से बचा सकती है फेंगशुई की ये ‘खास’ राखी

रहस्यमयी शक्तियों से घिरा है 'ड्रेगन सी', जो जाता कभी वापस नहीं आता

कौन-सी हैं वो 4 जगह जहां रात को कभी अकेले नहीं जाना चाहिए?

कहां है वो चमत्कारी मंदिर, जहां भूत-प्रेत भी मांगते हैं रहम की भीख?