Mysterious news

किसी की शवयात्रा में जाएं तो कौन-से 4 काम जरूर करें?

Image credits: Getty

इन बातों का रखें ध्यान

हिंदू धर्म में शवयात्रा से जुड़े कईं नियम बताए गए हैं। किसी की शवयात्रा में जाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आगे जानिए शवयात्रा के दौरान कौन-से काम जरूर करना चाहिए…

 

Image credits: Getty

अर्थी को कांधा जरूर दें

जब भी किसी की शवयात्रा में जाएं तो अर्थी को कांधा जरूर दें। धर्म ग्रंथों में इसे पुण्य फल देने वाला माना गया है। 
 

Image credits: Getty

ईश्वर से प्रार्थना करें

शवयात्रा के दौरान हाथ जोड़कर ईश्वर से प्रार्थना करें कि मृतक की आत्मा को शांति प्राप्त हो और वह जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति हो जाए। 

Image credits: Getty

परिवार वालों को सांत्वना दें


शवयात्रा में जाएं तो मृतक के परिवार वालों को सांत्वना जरूर दें ताकि उनका दुख कुछ कम हो जाए। संभव हो तो उनकी मदद भी करें।

 

Image credits: Getty

संयमपूर्वक व्यवहार करें

शवयात्रा के दौरान आपका व्यवहार संतुलित होना चाहिए। शवयात्रा के दौरान कईं लोगों का व्यवहार ठीक नहीं रहता, ऐसा करना ठीक नहीं होता।

Image credits: Getty
Find Next One