मां के गर्भ में क्या सोचता है शिशु? जान जाएंगे तो दिमाग चकरा जाएगा
mysterious-news Oct 06 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
14 अक्टूबर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष
श्राद्ध पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेगा। श्राद्ध से जुड़ी कईं बातें गरुड़ पुराण में बताई गई हैं। इस ग्रंथ में ये भी बताया गया है कि जब शिशु मां के गर्भ में होता है तो वह क्या-क्या सोचता है…
Image credits: Getty
Hindi
क्या लिखा है गरुड़ पुराण में?
गरुड़ पुराण के अनुसार, जब गर्भ में पल रहा शिशु पांच महीने का हो जाता है तो उसे भूख-प्यास लगने लगती है। माता द्वारा खाए गए अन्न आदि चीजों से वह शिशु बढ़ने लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गर्भ में कष्ट भोगता है शिशु
गरुड़ पुराण के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान माता जो भी कड़वा, तीखा, रूखा, कसैला आदि भोजन करती है, उसके स्पर्श होने से शिशु के कोमल अंगों को बहुत कष्ट होता है।
Image credits: Getty
Hindi
शिशु हिल भी नहीं पाता
जब शिशु का मस्तक नीचे की ओर तथा पैर ऊपर की ओर हो जाते हैं, तो वह इधर-उधर हिल नहीं सकता। पिंजरे में रूके हुआ पक्षी की तरह शिशु माता के गर्भ में दु:ख से रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
भगवान का स्मरण करता है
जब गर्भ का शिशु सात महीने का हो जाता है तो वह सोचता है कि ‘इस गर्भ से बाहर जाकर मैं ईश्वर को भूल जाऊंगा। ऐसा सोचकर वह दु:खी होता है और गर्भ में घूमने की कोशिश करता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
मुक्ति की रखता है इच्छा
गरुड़ पुराण के अनुसार, 7 माह का गर्भस्थ शिशु भगवान विष्णु का मन ही मन ध्यान करता है और सोचता है कि संसार में जाकर मैं ऐसे कर्म करूंगा जिससे कि मुझे इस बार मुक्ति प्राप्त हो सके।
Image credits: adobe stock
Hindi
सोचता है ये बातें भी
गर्भ में पल रहा शिशु भगवान से कहता है कि ‘मैं इस गर्भ से अलग नहीं होना चाहता क्योंकि संसार में पापकर्म करने पड़ते हैं, जिससे नरक मिलता हैं। मैं आपकी शरण में ही रहना चाहता हूं।’
Image credits: adobe stock
Hindi
जन्म के समय इसलिए रोता है
गरुड़ पुराण के अनुसार, इस प्रकार गर्भ में शिशु नौ महीने तक भगवान की स्तुति करता है। जैसे ही शिशु गर्भ से अलग होता है, वह ज्ञान रहित हो जाता है, इसी कारण जन्म के समय वह रोता है।