Mysterious news
श्राद्ध पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेगा। श्राद्ध से जुड़ी कईं बातें गरुड़ पुराण में बताई गई हैं। इस ग्रंथ में ये भी बताया गया है कि जब शिशु मां के गर्भ में होता है तो वह क्या-क्या सोचता है…
गरुड़ पुराण के अनुसार, जब गर्भ में पल रहा शिशु पांच महीने का हो जाता है तो उसे भूख-प्यास लगने लगती है। माता द्वारा खाए गए अन्न आदि चीजों से वह शिशु बढ़ने लगता है।
गरुड़ पुराण के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान माता जो भी कड़वा, तीखा, रूखा, कसैला आदि भोजन करती है, उसके स्पर्श होने से शिशु के कोमल अंगों को बहुत कष्ट होता है।
जब शिशु का मस्तक नीचे की ओर तथा पैर ऊपर की ओर हो जाते हैं, तो वह इधर-उधर हिल नहीं सकता। पिंजरे में रूके हुआ पक्षी की तरह शिशु माता के गर्भ में दु:ख से रहता है।
जब गर्भ का शिशु सात महीने का हो जाता है तो वह सोचता है कि ‘इस गर्भ से बाहर जाकर मैं ईश्वर को भूल जाऊंगा। ऐसा सोचकर वह दु:खी होता है और गर्भ में घूमने की कोशिश करता है।
गरुड़ पुराण के अनुसार, 7 माह का गर्भस्थ शिशु भगवान विष्णु का मन ही मन ध्यान करता है और सोचता है कि संसार में जाकर मैं ऐसे कर्म करूंगा जिससे कि मुझे इस बार मुक्ति प्राप्त हो सके।
गर्भ में पल रहा शिशु भगवान से कहता है कि ‘मैं इस गर्भ से अलग नहीं होना चाहता क्योंकि संसार में पापकर्म करने पड़ते हैं, जिससे नरक मिलता हैं। मैं आपकी शरण में ही रहना चाहता हूं।’
गरुड़ पुराण के अनुसार, इस प्रकार गर्भ में शिशु नौ महीने तक भगवान की स्तुति करता है। जैसे ही शिशु गर्भ से अलग होता है, वह ज्ञान रहित हो जाता है, इसी कारण जन्म के समय वह रोता है।