Mysterious news

क्या राक्षस गण में जन्में लोगों को सचमुच दिखाई देते हैं भूत-प्रेत?

Image credits: Getty

क्या होता है राक्षण गण? (Kya Hota Hai Rakshas Gana)

‘राक्षस गण’ यह शब्द जीवन में कई बार सुनने में आता है। ये शब्द ज्योतिष से जुड़ा हुआ है। बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता होता है कि इस शब्द का वास्तविक अर्थ क्या है। 

Image credits: Getty

राक्षण गण से जुड़ी हैं कईं मान्यताएं

‘राक्षस गण’ से जुड़ी कई मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित है। कुछ लोगों का मानना है कि राक्षस गण में जन्में लोगों को भूत-प्रेत जैसी निगेटिव शक्तियों का अहसास तुरंत हो जाता है।

 

Image credits: Getty

3 गण में जन्म लेते हैं लोग

ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्र के आधार पर तीन गण बनाए गए हैं, ये हैं- मनुष्य, देव व राक्षस गण। जो व्यक्ति जिस नक्षत्र में जन्म लेता है, उसी के आधार पर उसका गण तय किया जाता है।

Image credits: Getty

ये हैं राक्षण गण के नक्षत्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कृत्तिका, अश्लेषा, मघा, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, धनिष्ठा, शतभिषा, इन 9 नक्षत्रों में जो भी व्यक्ति जन्म लेता है, उसे राक्षण गण का कहा जाता है। 

Image credits: Getty

होता है भूत-प्रेत का अहसास


राक्षस गण वाले लोगों में एक नैसर्गिक गुण होता है। वो ये है कि इन लोगों को अपने आस-पास मौजूद नकरात्मक शक्ति जैसे भूत-प्रेत आदि का तुरंत अहसास हो जाता है। 

 

Image credits: Getty

दिखाई भी देते हैं भूत-प्रेत

राक्षस गण में जन्में लोगों को कई बार इन भूत-प्रेत दिखाई भी देते हैं, लेकिन इसी गण के प्रभाव से इनमें इतनी क्षमता भी आ जाती है कि वे इन शक्तियों से जल्दी भयभीत नहीं होते। 

Image credits: Getty

साहसी होते हैं राक्षस गण वाले

राक्षस गण वाले लोग साहसी भी होते हैं तथा विपरीत परिस्थिति में भी घबराते नहीं हैं। यही कारण है कि जब भी कभी उन्हें निगेटिव एनर्जी का अहसास होता है तो ये परेशान नहीं होते।
 

Image credits: Getty
Find Next One