भूल से भी न DIAL करें ये नंबर..दिखने लगेंगे भूत प्रेत
mysterious-news Apr 06 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
शापित मोबाइल नंबर
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे मोबाइल नंबर हैं, जिन्हें Restricted किया गया है क्यूंकि ये नंबर शापित नंबर हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ़ोन नंबर जो मुसीबत में ढकेलते हैं
आज तक जिसने भी इन नंबर्स को यूज किया या इसपर रिंग किया है, उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है इसमें जान तक जाने की घटनाएं शामिल हैं।
Image credits: our own
Hindi
12074042604
ये किसी आम मोबाइल नंबर जैसा ही लग रहा है लेकिन कहा जाता है कि आजतक जिसने भी इसको डायल किया है उसे भूत दिखने शुरू हो गए है। ये नंबर हॉरर फिल्म Carrie (2013) में देखने को मिला था ।
Image credits: our own
Hindi
09044444444
जापानी लोगों के मुताबिक़ इस नंबर से ही शैतानी शक्तियां जुड़ी हुई हैं। कहा जाता है कि इस नंबर को डायल किया जाता है तो कुछ अजीब सी आवाजें आएंगी।अगले एक हफ्ते के अंदर आपकी मौत हो जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
Red Numbers
2004 मून नाइजीरिया में रेड नंबर्स को लेकर वार्निंग जारी कर दी गई थी कि कोई भी इन नंबर्स के कॉल रिसीव नहीं करेगा। इस नंबर से कॉल आने पर मोबाइल में विस्फोट हो जाता था ।
Image credits: our own
Hindi
20202020
यूके में 70 के दशक में फोन बूथ चलते थे।कॉल के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते थे,लेकिन एक ऐसा नंबर था जो फ्री में लग जाता था।कॉल करने पर दूसरी तरफ से एक औरत के चीखने की आवाज आती थी ।
Image credits: our own
Hindi
10 Million
इस नंबर को लेकर कहा जाता है कि ये नंबर डायल करने पर एक आदमी की आवाज आती थी जो 15 दोस्तों के साथ शेयर करने को कहता था ।बात न मानने परऐसा आपके साथ बुरी चीजें होनी शुरू हो जाती थी।