Mysterious news
धनुषकोडी तमिलनाडु के रामेश्वरम में है।ये जगह बहुत सुंदर है लेकिन इस जगह को Ghost Town Of India भी कहते हैं।
धनुषकोडी वो जगह है, जहां भगवान श्रीराम ने समुद्र के ऊपर हनुमान को एक पुल का निर्माण करने का आदेश दिया था, जिसपर से होकर वानर सेना लंका में प्रवेश कर सके।
धनुषकोडी में भगवान राम से जुड़े कई मंदिर आज भी हैं।कहते हैं विभीषण के निवेदन पर भगवान राम ने अपने धनुष के एक सिरे से सेतु को तोड़ दिया था। इस कारण से इसका नाम धनुषकोटि पड़ गया।
धनुष्कोडी भारत का अंतिम चोर है जहां से श्रीलंका दिखाई देता है। श्रीलंका यहाँ से सिर्फ 31 किलोमीटर दूर है।
1964 में आए खतरनाक चक्रवातमें धनुषकोडी में सब तबाह हो गया था। कहा जाता है कि इस दौरान सौ से अधिक यात्रियों वाली एक रेलगाड़ी समुद्र में डूब गई थी। तब से यह जगह सुनसान हो गई।
यहां दिन के वक्त लोग खूब घूमने आते हैं। लेकिन रात होने से पहले ही सभी लोगों को वापस भेज दिया जाता है।क्योंकि इस इलाके को बेहद भूतहा माना जाता है।