एक खौफनाक जगह जहां सूरज ढलने के बाद नहीं जाता कोई , रामायण से है संबंध
mysterious-news Apr 07 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
Ghost Town Of India
धनुषकोडी तमिलनाडु के रामेश्वरम में है।ये जगह बहुत सुंदर है लेकिन इस जगह को Ghost Town Of India भी कहते हैं।
Image credits: our own
Hindi
इस जगह का संबंध रामायण से भी है
धनुषकोडी वो जगह है, जहां भगवान श्रीराम ने समुद्र के ऊपर हनुमान को एक पुल का निर्माण करने का आदेश दिया था, जिसपर से होकर वानर सेना लंका में प्रवेश कर सके।
Image credits: our own
Hindi
इस वजह से पड़ा धनुष्कोडी नाम
धनुषकोडी में भगवान राम से जुड़े कई मंदिर आज भी हैं।कहते हैं विभीषण के निवेदन पर भगवान राम ने अपने धनुष के एक सिरे से सेतु को तोड़ दिया था। इस कारण से इसका नाम धनुषकोटि पड़ गया।
Image credits: our own
Hindi
यहां से आपको श्रीलंका भी नजर आता है
धनुष्कोडी भारत का अंतिम चोर है जहां से श्रीलंका दिखाई देता है। श्रीलंका यहाँ से सिर्फ 31 किलोमीटर दूर है।
Image credits: our own
Hindi
क्यों ये जगह हुई सुनसान
1964 में आए खतरनाक चक्रवातमें धनुषकोडी में सब तबाह हो गया था। कहा जाता है कि इस दौरान सौ से अधिक यात्रियों वाली एक रेलगाड़ी समुद्र में डूब गई थी। तब से यह जगह सुनसान हो गई।
Image credits: our own
Hindi
शाम से पहले हो जाता है सन्नाटा
यहां दिन के वक्त लोग खूब घूमने आते हैं। लेकिन रात होने से पहले ही सभी लोगों को वापस भेज दिया जाता है।क्योंकि इस इलाके को बेहद भूतहा माना जाता है।