भूलकर भी मत जाना अकेले,इस सड़क से खत्म हो जाता है धरती का रास्ता

Mysterious news

भूलकर भी मत जाना अकेले,इस सड़क से खत्म हो जाता है धरती का रास्ता

Image credits: social media
<p>कभी सोचा है कि दुनिया कहां खत्म होती है और उसका आखिरी छोड़ क्या है। अगर ऐसे सवाल मन में आते हैं तो आज हम आपको दुनिया की आखिरी सड़क के बारे में बताएंगे।<br />
 </p>

दुनिया की आखिरी सड़क

कभी सोचा है कि दुनिया कहां खत्म होती है और उसका आखिरी छोड़ क्या है। अगर ऐसे सवाल मन में आते हैं तो आज हम आपको दुनिया की आखिरी सड़क के बारे में बताएंगे।
 

Image credits: social media
<p>दरअसल, दुनिया में ऐसी सड़क भी है जिसे धरती का अंत माना जाता है,क्योंकि उसके आगे न जीवन है और न ही धरती जैसी चीजें। दूर तक दिखेगा तो समंदर और ग्लेशियर।</p>

इस सड़क से धरती का अंत

दरअसल, दुनिया में ऐसी सड़क भी है जिसे धरती का अंत माना जाता है,क्योंकि उसके आगे न जीवन है और न ही धरती जैसी चीजें। दूर तक दिखेगा तो समंदर और ग्लेशियर।

Image credits: social media
<p>इस सड़क का नाम ई-69 हाईवे (E-69 Highway) है जो उत्तरी धुव्र के पास स्थित देश नॉर्वे में स्थित है। ये सड़क दुनिया की आखिरी रोड होने के साथ बेहद खतरनाक भी है।<br />
 </p>

दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क

इस सड़क का नाम ई-69 हाईवे (E-69 Highway) है जो उत्तरी धुव्र के पास स्थित देश नॉर्वे में स्थित है। ये सड़क दुनिया की आखिरी रोड होने के साथ बेहद खतरनाक भी है।
 

Image credits: social media

14 KM लंबा E-69 Highway

E-69 हाईवे (E-69 Highway) करीब 14 किलोमीटर लंबा है। इस सड़क के आगे कोई रास्ता नहीं है। आपको बस दूर-दूर तक बर्फ से ढके ग्लेशियर और समुद्र दिखाई देंगे। 

Image credits: social media

E-69 Highway पर अकेले जाने पर बैन

गर,दुनिया की आखिरी सड़क देखना चाहते हैं तो यहां अकेले जाने पर बैन हैं और ना ही इस हाइवे पर गाड़ी चलाने की अनुमति है। ये बेहद खतरनाक ढंग से बनी है।
 

Image credits: social media

बर्फ की मोटी चादर से ढंकी रहती है सड़क

उत्तरी ध्रुव के नजदीक होने से यहां पर कड़ाके की सर्दी पड़ती है। पारा -45 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे में बर्फ के बीच जाना खतरे से खाली नहीं यहा किसी भी वक्त तूफान आ सकता है।


 

Image credits: social media

6 महीने तक अंधेरे में डूबी रहती है सड़क

नॉर्वे में 6 महीने दिन 6 महीने रात रहती है। सर्दियों के मौसम में ये सड़क 6 महीनों तक अंधेरे में डूबी रहती है। यहां पर जाना तो दूर कोई सोचने से डरता है।

 

Image credits: social media

नॉर्वे में मौजूद कई होल्टस

कहा जाता है,इतना खतरनाक होने के बाद भी रोमांच प्रेमी दुनिया के आखिरी छोर को देखने आते हैं। यही वजह है कि नॉर्वे में आपको कई बड़े होटल्स और रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे। 


 

Image credits: social media

एक चर्च जो गहरे पानी में डूबता है, फिर निकलता है

किला जहां सूर्यास्त के बाद पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है, बैन है जाना

ऐसा शिवलिंग जिसकी हर साल बढ़ती लंबाई,मणि से जुड़ा अनकहा रहस्य

एक गांव जहां से रातों रात लोग हो गए थे गायब, रात में जाना है मना