न भारत न पाकिस्तान, इस देश में नसरुल्ला के साथ रहेगी अंजू

News

न भारत न पाकिस्तान, इस देश में नसरुल्ला के साथ रहेगी अंजू

Image credits: Social media
<p>शादीशुदा परिवार को छोड़कर सरहद प्यार प्रेमी से मिलने गई अंजू ने नसरुल्लाह से शादी रचा ली थी लेकिन वह वापस भारत लौट आई है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। </p>

6 महीने बाद भारत लौटी अंजू

शादीशुदा परिवार को छोड़कर सरहद प्यार प्रेमी से मिलने गई अंजू ने नसरुल्लाह से शादी रचा ली थी लेकिन वह वापस भारत लौट आई है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। 

Image credits: Social media
<p>पाकिस्तान पहुंची अंजू पति नसरुल्ला के साथ खुश थी। दोनों के कई फोटो और वीडियो सामने आए थे जिसमें वह नसरुल्ला के परिवार और दोस्तों के साथ खुश दिखाई दे रही थी। </p>

पाकिस्तान में अंजू से बनी फातिमा

पाकिस्तान पहुंची अंजू पति नसरुल्ला के साथ खुश थी। दोनों के कई फोटो और वीडियो सामने आए थे जिसमें वह नसरुल्ला के परिवार और दोस्तों के साथ खुश दिखाई दे रही थी। 

Image credits: Social media
<p>पहले से शादीशुदा होना अंजू के गले की फांस बनता जा रहा है। वह पहले पति अरविंद से तलाक लेने के लिए भारत आई है। वहीं अरविंद ने अंजू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। </p>

<p> </p>

<p> </p>

पहले से शादीशुदा होना बना अंजू के गले की फांस

पहले से शादीशुदा होना अंजू के गले की फांस बनता जा रहा है। वह पहले पति अरविंद से तलाक लेने के लिए भारत आई है। वहीं अरविंद ने अंजू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। 

 

 

Image credits: Social media

सुरक्षा ऐजंसियों की रडार पर अंजू

वहीं 1 महीने के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गई अंजू वहां 6 महीने रहकर आई है। जिसके बाद NIA ने अंजू से पूछताछ की हालांकि इसके बाद भी वह कानूनी पचड़े में फंसी हुई है। 

Image credits: Social media

घरवालों और बच्चों ने अंजू से मिलने से किया मना

अंजू के मां-बाप और दोनों बच्चों ने उससे मिलने से मना कर दिया है। वहीं केस होने के कारण अंजू वापस पाकिस्तान भी नहीं जा सकती। 

Image credits: Social media

नसरुल्ला के साथ रहने के लिए बी प्लान

अंजू के कॉल डिटेल खंगाली गई जिसमें पता लगा कि वह दुबई में भी खूब बात करती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह पति नसरुल्ला के साथ दुबई यानी UAE में शिप्ट हो सकती है। 

Image credits: Social media

दिल्ली से कहां गायब हुई अंजू ? नहीं मिल रही लोकेशन

जानें सिम कार्ड खरीदने के नए नियम,नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

भारत आते ही अंजू के साथ हो गई ट्रेजडी, क्या अरेस्ट होगी?

कौन है निखिल गुप्ता? जिन पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की सुपारी का आरोप