News

भारत में ऐसे प्रधानमंत्री भी...जब घर चलाने करना पड़ा पार्ट-टाइम जॉब

Image credits: Social Media

क्या आपने देखा है ऐसा पीएम...पार्ट-टाइम जॉब करते?

क्‍या आपने ऐसा पीएम देखा है, जिसे अपनी आ​जीविका चलाने के लिए एक समय पार्ट-टाइम जॉब करना पड़ा हो। यह आपको बहुत अजीब लगेगा। पर यह सच है।

Image credits: Social Media

पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के ईमानदारी की मिसाल

हम बात कर रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की। उनकी ईमानदारी और सादगी की आज भी मिसाल दी जाती है। 

Image credits: Social Media

1963 में थे देश के गृहमंत्री

रिपोर्ट्स के अनुसार, 1963 में शास्त्री देश के गृहमंत्री थे। पर बाद में नेहरू कैबिनेट से रिजाइन करना पड़ा।

Image credits: Social Media

500 रुपये सैलरी में घर चलाना हो गया मुश्किल

रिपोर्ट्स के अनुसार, बतौर सांसद उन्हें 500 रुपये की सैलरी मिलती थी। जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया।

Image credits: Social Media

खर्चों में कटौती को घर की लाइट रखते थे बंद

रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पत्रकार कुलदीप नैयर उनके घर पहुंचे तो देखा कि ड्राइंग रूम के अलावा पूरे घर में अंधेरा था। वह खर्चों में कटौती को लाइट बंद रखते थे।

Image credits: Social Media

शास्त्री के लिए शुरु की सिंडिकेट सेवा

​कुलदीप नैयर के कहने पर वह न्यूजपेपर में लिखने को तैयार हुए। सिंडिकेट सेवा के जरिए समाचार पत्रों में लेख लिखने लगे। एक लेख के बदले 500 रुपये मिले।
 

Image credits: Social Media

होने लगी 2000 रुपये की अतिरिक्त कमाई

इस तरह लाल बहादुर शास्त्री की 2000 रुपये की अति​रिक्त कमाई होने लगी। उनका पहला लेख पंडित जवाहरलाल नेहरू पर था।

Image credits: Social Media

Atal Setu Bridge: क्यों खास है अटल सेतु? 10 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

ये है समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा ब्रिज, देखें कहां

पीएम मोदी ने क्यों शुरु किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान?

अयोध्या में इन 28 भाषाओं में लग रहें साइनेज बोर्ड