भारत में ऐसे प्रधानमंत्री भी...जब घर चलाने करना पड़ा पार्ट-टाइम जॉब
news Jan 12 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
क्या आपने देखा है ऐसा पीएम...पार्ट-टाइम जॉब करते?
क्या आपने ऐसा पीएम देखा है, जिसे अपनी आजीविका चलाने के लिए एक समय पार्ट-टाइम जॉब करना पड़ा हो। यह आपको बहुत अजीब लगेगा। पर यह सच है।
Image credits: Social Media
Hindi
पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के ईमानदारी की मिसाल
हम बात कर रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की। उनकी ईमानदारी और सादगी की आज भी मिसाल दी जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
1963 में थे देश के गृहमंत्री
रिपोर्ट्स के अनुसार, 1963 में शास्त्री देश के गृहमंत्री थे। पर बाद में नेहरू कैबिनेट से रिजाइन करना पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
500 रुपये सैलरी में घर चलाना हो गया मुश्किल
रिपोर्ट्स के अनुसार, बतौर सांसद उन्हें 500 रुपये की सैलरी मिलती थी। जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
खर्चों में कटौती को घर की लाइट रखते थे बंद
रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पत्रकार कुलदीप नैयर उनके घर पहुंचे तो देखा कि ड्राइंग रूम के अलावा पूरे घर में अंधेरा था। वह खर्चों में कटौती को लाइट बंद रखते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
शास्त्री के लिए शुरु की सिंडिकेट सेवा
कुलदीप नैयर के कहने पर वह न्यूजपेपर में लिखने को तैयार हुए। सिंडिकेट सेवा के जरिए समाचार पत्रों में लेख लिखने लगे। एक लेख के बदले 500 रुपये मिले।
Image credits: Social Media
Hindi
होने लगी 2000 रुपये की अतिरिक्त कमाई
इस तरह लाल बहादुर शास्त्री की 2000 रुपये की अतिरिक्त कमाई होने लगी। उनका पहला लेख पंडित जवाहरलाल नेहरू पर था।