क्या आपको पता है किस लग्जरी गाड़ी से चलते हैं रामायण के 'राम'

News

क्या आपको पता है किस लग्जरी गाड़ी से चलते हैं रामायण के 'राम'

Image credits: facebook
<p>रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को आज भी जनता से बहुत सम्मान और प्रेम मिल रहा है। </p>

रामायण का किरदार कर लोकप्रिय हुए अरुण गोविल

रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को आज भी जनता से बहुत सम्मान और प्रेम मिल रहा है। 

Image credits: social media
<p>अरुण गोविल यानी रामायण के राम अपनी निजी जिंदगी में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। शानदार घर और परिवार के साथ वह रह रहे हैं। </p>

रियल लाइफ में लग्जरी लाइफ जीते हैं रामायण के राम

अरुण गोविल यानी रामायण के राम अपनी निजी जिंदगी में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। शानदार घर और परिवार के साथ वह रह रहे हैं। 

Image credits: social media
<h4>रामायण के राम यानी अरुण गोविल को आपने सीरियल में रथ और घोड़ों पर ही देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में वह शानदार मर्सडीज बेन्ज से चलते हैं। उन्होंने 2022 में मर्सडीज बेन्ज खरीदी थी। </h4>

अरुण गोविल के पास है शानदार मर्सडीज बेन्ज

रामायण के राम यानी अरुण गोविल को आपने सीरियल में रथ और घोड़ों पर ही देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में वह शानदार मर्सडीज बेन्ज से चलते हैं। उन्होंने 2022 में मर्सडीज बेन्ज खरीदी थी। 

Image credits: social media

अरुण गोविल के पास मर्सिडिज बेंज CLA 200

अरुण गोविल के पास मर्सिडिज बेंज CLA 200 है। इस कार में 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन, 163bhp पावर और 250Nm टॉर्क, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिकट्रांसमिशन, एलईडी हेडलैंप्स और टेललाइट हैं।

Image credits: social media

अरुण गोविल ने एक्स पर शेयर किया था वीडियो

आरुण गोविल में अपनी मर्सडीज बेन्ज खरीदने के दौरान ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया था। इस पर लोगों ने कई सारे कमेंट्स कर बधाई भी दी थी।

Image credits: social media

राम मंदिर उद्घाटन पर अरुण गोविल को भी न्यौता

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन 22 जनवरी को होना है। इस बड़े समारोह में अरुण गोविल को खास तौर से आमंत्रण दिया गया है।  

Image credits: social media

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के दिन इन राज्यों ने की अवकाश की घोषणा

प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी का तप! समुद्र में लगाई डुबकी

इन गांव के हर बच्चे के नाम में है 'राम', जानें ये दिलचस्प कहानी

3 गेटों से राम मंदिर में प्रवेश,50 टन फूलों से सजावट,यहां देखें तस्वीर