News
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी शामिल होंगे लेकिन उससे पहले वह 11 दिनों तक यम नियम का पालन कर रहे हैं। उन्होंने अन्न का त्याग किया हुआ है।
11 दिनों के अनुष्ठान के साथ पीएम मोदी काम भी कर रहे हैं। वह शनिवार को तमिलनाडु दौरे पर रहे। जहां उन्होंने समुद्र तट पर स्नान कया और रामानाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी तमिलनाडु के रामामेश्वरम के रामनाथपुरम जिले में स्थित रामानाथस्वामी मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री मंदिर में भजनों को सुनते देते दिखे।
पीएम मोदी ने अंगी तीर्थ समुद्र तथ पर स्नान भी किया। जिसकी फोटो अब वायरल है। वह अकेले समंदर में डुबकी लगाते नजर आएं। इस दौरान उन्होंने रुद्राश्र की माला भी पहनी थी।
मान्यता है कि अंगी तीर्थ समुद्र तट और रामायण का खास रिश्ता है। ये वही तट है जहां श्रीराम ने शिवलिंग की स्थापना की थी और सीता माता संग प्रार्थना करते थे।
पीएम मोदी पूजा के दौरान पारपंरिक वस्त्र में नजर आए। उन्होंने अंगवस्त्र यानी शॉल ओढ़कर भगवान विष्णु का पूजा की। इस दौरान वह हाथी को गुड़ भी खिलाते नजर आए।
बता दें, प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वयं को शुद्ध करने की प्रक्रिया के तहत पीएम मोदी यम नियम का पालन कर रहे हैं। वह की जगह फलाहरि और जल की जगह केवल नारिलय पानी पी रहे हैं।
दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में यम नियम के तहत पीएम मोदी ने बिस्तर का त्याग किया हुआ है। वह जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं।