बेईमान चीन एक्सपोज, ज्योति याराजी ने सिल्‍वर...उस फरिश्‍ते को डे‍डिकेट

News

बेईमान चीन एक्सपोज, ज्योति याराजी ने सिल्‍वर...उस फरिश्‍ते को डे‍डिकेट

Image credits: x
<p>एशियन गेम्स में भारत की ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में ड्रामे के बाद सिल्वर मेडल जीता।</p>

100 मीटर बाधा दौड़ में जीता सिल्वर मेडल

एशियन गेम्स में भारत की ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में ड्रामे के बाद सिल्वर मेडल जीता।

Image credits: x
<p>ज्योति याराजी ने अपना सिल्वर मेडल स्कूल के अपने सीनियर गौतम को समर्पित कर दिया।</p>

ज्योति ने किसे समर्पित किया मेडल

ज्योति याराजी ने अपना सिल्वर मेडल स्कूल के अपने सीनियर गौतम को समर्पित कर दिया।

Image credits: x
<p>गौतम की पिछले महीने एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। ज्योति याराजी एथलेटिक्स से परिचय कराने का श्रेय गौतम को देती है।</p>

ज्योति ने गौतम को क्यों समर्पित किया मेडल

गौतम की पिछले महीने एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। ज्योति याराजी एथलेटिक्स से परिचय कराने का श्रेय गौतम को देती है।

Image credits: x

ज्योति याराजी ने क्या कहा?

ज्योति याराजी की हाथ में एक पेपर लिए हुई तस्वीर सामने आई है। जिस पर लिखा है कि गौतम यह तुम्हारे लिए है। हम तुम्हें याद करते हैं।
 

Image credits: x

चीनी प्रतिद्वंदी के साथ अयोग्य घोषित करने का हुआ था प्रयास

एशियन गेम्स में दौड़ अधिकारियों ने शुरुआत में गलती करने वाली चीनी प्रतिद्वंद्वी वू यानी के साथ ज्योति याराजी को अयोग्य घोषित करने का प्रयास किया।

Image credits: x

ज्योति के विरोध के बाद प्रतिस्पर्धा की अनुमति


ज्योति याराजी ने इस पर विरोध दर्ज कराया। फिर उन्हें प्रतिस्पर्धा की अनुमति मिली।

Image credits: x

भारतीय अधिकारियों के विरोध के बाद सिल्‍वर मेडल

ज्योति याराजी को पहले ब्रांज मेडल मिला था। पर भारतीय अधिकारियों के विरोध के बाद उनका मेडल बदलकर सिल्वर हो गया।

Image credits: x

भारत की ये व्हिस्की दुनिया भर में बेस्‍ट, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer

कौन हैं दाल-रोटी खाकर बॉडी बनाने वाले अंकित बैयनपुरिया ?