कौन हैं दाल-रोटी खाकर बॉडी बनाने वाले अंकित बैयनपुरिया ?
Hindi

कौन हैं दाल-रोटी खाकर बॉडी बनाने वाले अंकित बैयनपुरिया ?

75 Hard चैलेंज से फेमस हुए Ankit Baiyanpuria
Hindi

75 Hard चैलेंज से फेमस हुए Ankit Baiyanpuria

Ankit Baiyanpuria सोशल मीडिया पर  75 Hard चैलेंज को लेकर फेमस हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिटनेस इंफ्लुएंसर के तहत काम शुरू किया है। 

Image credits: x
इंस्टग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोवर
Hindi

इंस्टग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोवर

अंकित के इंस्टा पर 4.7 मिलियन और यूट्यूब पर 1.65 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उन्होंने बॉडी बनाने के लिए जिम या प्रोटीन का सहारा नहीं बल्कि नेचुअरल तरीके से धांसू बॉडी बनाई है।

Image credits: x
हरियाणा के रहने वाले हैं अंकित बैयानपुरिया
Hindi

हरियाणा के रहने वाले हैं अंकित बैयानपुरिया

अंकिता हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में फनी वीडियो बनाने से शुरुआत की थी लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने फिटनेस वीडियो बनाने शुरू किया।

Image credits: x
Hindi

देसी तरीके से बनाई बॉडी

अंकित ने देसी कुश्ती, सपाटे, रस्सी पर चढ़ना, दौड़ने और पारंपरिक कुश्ती वाले वर्कआउट से बॉडी बनाई है।

Image credits: insta
Hindi

प्योर वेजिटेरियन हैं Ankit Baiyanpuria

Ankit Baiyanpuria प्योर वेजिटेरियन हैं। वह दूध, बादाम, घी और घर का खाना खाते हैं। वर्कआउट के बाद वह बादाम रगड़ा दूध पीते हैं। वो दिन में दो बार कसरत करते हैं।

Image credits: insta
Hindi

घर का खाना कर बनाई बॉडी

अंकित ने घर का खाना रोटी-सब्जी, दाल चावल और घी-दूध खाकर बॉडी बिल्डर जैसी बॉडी बनाई है।
 

Image credits: insta
Hindi

कितनी है Ankit Baiyanpuria की संपत्ति

Ankit Baiyanpuria की संपत्ति लगभग 25-30 लाख है। वह यूट्यूब और फेसबुक के जरिए 10-12 लाख कमाते हैं। 

Image credits: insta

अंग्रेजी हुकूमत से महात्मा गांधी के इन 7 आंदोलन ने दिलाई आजादी

झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए ! जस्टिन ट्रूडो ने की भारत की तारीफ

कौन हैं अक्षता मूर्ति, जिनकी 8,320 cr. की कंपनी पर लगने वाला है ताला

अस्पताल में पढ़ाई कर केंद्र मंत्रालय में अफसर बन गई MokshadaTiwari