News
भारत की बनी व्हिस्की, इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने हालिया 2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में अवार्ड जीता है।
इंद्री व्हिस्की को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब मिला है। इसने कई विदेशी ब्रांडों को पीछे छोड़कर यह अवार्ड हासिल किया है।
व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्ट वाली प्रतियोगिताओं में से एक है।
दुनिया भर में हर साल व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों की वैल्यूएशन करती है।
भारतीय सिंगल माल्ट ने सैकड़ों इंटरनेशनल ब्रांडों को पराजित किया है। उनमें स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं।
हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज के घरेलू ब्रांड इंद्री को इंद्री-ट्रिनी के नाम से जाना जाता है। 2 साल में 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं।
जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन
ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer
कौन हैं दाल-रोटी खाकर बॉडी बनाने वाले अंकित बैयनपुरिया ?
अंग्रेजी हुकूमत से महात्मा गांधी के इन 7 आंदोलन ने दिलाई आजादी