भारत की ये व्हिस्की दुनिया भर में बेस्‍ट, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

News

भारत की ये व्हिस्की दुनिया भर में बेस्‍ट, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

Image credits: Instagram
<p>भारत की बनी व्हिस्की, इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने हालिया 2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में अवार्ड जीता है।</p>

2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स

भारत की बनी व्हिस्की, इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने हालिया 2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में अवार्ड जीता है।

Image credits: Instagram
<p>इंद्री व्हिस्की को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब ​मिला है। इसने कई विदेशी ब्रांडों को पीछे छोड़कर यह अवार्ड हासिल किया है।</p>

‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब

इंद्री व्हिस्की को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब ​मिला है। इसने कई विदेशी ब्रांडों को पीछे छोड़कर यह अवार्ड हासिल किया है।

Image credits: Getty
<p>व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्ट वाली प्रतियोगिताओं में से एक है। </p>

क्या है व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स?

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्ट वाली प्रतियोगिताओं में से एक है। 

Image credits: Getty

हर साल करती है 100 से अधिक किस्मों का वैल्यूएशन

दुनिया भर में हर साल व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों की वैल्यूएशन करती है।

Image credits: Getty

सैकड़ों इंटरनेशनल ब्रांड को हराकर बनी विजेता

भारतीय सिंगल माल्ट ने सैकड़ों इंटरनेशनल ब्रांडों को पराजित किया है। उनमें स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं।

Image credits: Instagram

2 साल में जीते 14 से अधिक इंटरनेशनल अवार्ड

हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज के घरेलू ब्रांड इंद्री को इंद्री-ट्रिनी के नाम से जाना जाता है। 2 साल में 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं। 
 

Image credits: Getty

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer

कौन हैं दाल-रोटी खाकर बॉडी बनाने वाले अंकित बैयनपुरिया ?

अंग्रेजी हुकूमत से महात्मा गांधी के इन 7 आंदोलन ने दिलाई आजादी