News
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया उनकी झलक पाने के लिए हजारों लोग बेताब दिखे पीएम मोदी ने लोगों का धन्यवाद दिया इसके साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
अयोध्या वासियों को प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी यह आकर्षक डिजाइन इंटीरियर और सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है।
अमृत भारत ट्रेन में कई विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है इसमें आरामदायक और सुरक्षित सफर मिलता है। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी।
अमृत भारत ट्रेन में टोटल 22 कोच होंगे जिसमें 12 कोच सेकंड क्लास और 8 जनरल क्लास कोच होंगे वहीं इसमें दो गार्ड कंपार्टमेंट भी दिए गए हैं।
इस ट्रेन में मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फोल्डेबल मिरर, सीसीटीवी कैमरा, मॉडर्न टॉयलेट और फोल्डेबल स्नैक टेबल जैसी कई सुविधाएं होंगी।
अमृतधारा ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन की तरह पुश और पल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी ज्यादा खास बनाता है।
सुरक्षा के लिहाज से अमृत भारत एक्सप्रेस को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है इस ट्रेन में स्टैंडअलोन यात्री, घोषणा सार्वजनिक सूचना प्रणाली और पीए सिस्टम लगाया गया है।
इस ट्रेन में तीन इंडियन और एक वेस्टर्न कंबोज देखने को मिलेगा इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए भी खास वॉशरूम है जिसमें ऑटोमेटिक सैनिटेशन एडोर कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।