News

New Year 2024 पर दें बिटियां को गिफ्ट,सरकार की इस स्कीम का उठाएं लाभ

Image credits: our own

New Year 2024 पर सरकार का गिफ्ट

न्यू ईयर से पहले केंद्र सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें 8 प्रतिशत से बढ़ाकर आप 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। 

Image credits: our own

बिटिया को दें नए साल का तोहफा

अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम हैं तो उसके नाम से आप इस स्कीम में रकम डिपॉजिट कर सकते हैं। उसके बड़े होने तक आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं जो भविष्य में काम आ सकें।

Image credits: our own

250 से रुपए से लेकर इतना कर सकते हैं जमा

इस स्कीम में 250 से लेकर सालाना आप 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं। ये लंबे वक्त की स्कीम हैं जिसमें आपको 15 सालों तक पैसा जमा करना होता। है। 

Image credits: our own

हर महीने 5 हजार जमा करने पर इतना लाभ

अगर आप योजना के तहत हर महीने में 5 हजार रुपए जमा करते हैं तो साल भर में 60 हजार जमा करेंगे 15 सालों में आप बेटी के लिए 9 लाख का निवेश करेंगे।

Image credits: our own

8.2 फीसदी  ब्याज में मिलेगा फंडा

वहीं सरकार की बढ़ाई हुई ब्याज दरों के बाद 8.2 फीसदी के हिसाब से 21 साल बाद आपको मैच्योरिटी की रकम 28,72,848 मिलेगा जिसे बेटी की पढ़ाई और शादी में यूज कर सकते हैं।

Image credits: our own

लाभ पाने के जरुरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

माता-पिता का पहचान पत्र,बेटी का आधार कार्ड, अगर बेटी के नाम से खाता खुला है तो पासबुक, बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर। 
 

Image credits: our own

2 बेटियों का ही खुलवा सकते हैं अकाउंट

इस योजना के तहत 2 बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं। हालांकि अगर आपकी दूसरी बेटी जुड़वां और तिड़वां पैदा हुई है तो उसके लिए भी सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है। 

Image credits: our own

कैसा दिखता है महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देखें तस्वीरें

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई 5 शादियां,अब राजनीति में ठोकेंगी ताल

Year Ender: G20 से लेकर बालासोर हादसे तक 2023 में हुए 10 बड़े घटनाक्रम

लग्जरी शौक ने पूर्व क्रिकेटर को बनाया महाठग,ऋषभ पंत को लगाया था चूना