इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई 5 शादियां,अब राजनीति में ठोकेंगी ताल
Hindi

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई 5 शादियां,अब राजनीति में ठोकेंगी ताल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस की चुनाव में एंट्री
Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस की चुनाव में एंट्री

पाकिस्तान में 2024 फरवरी को चुनाव होने हैं। तैयारी चल रही है इसी बीच फिल्मों से संन्यास लेकर एक्ट्रेस नूर बुखारी ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है आज उन्होंने नॉमिनेशन फिल किया।

Image credits: Pexels
आखिर कौन है एक्ट्रेस नूर बुखारी
Hindi

आखिर कौन है एक्ट्रेस नूर बुखारी

नूर बुखारी पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस है जिन्होंने आप फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान किया है उन्होंने साल 2000 में मम्मी डेब्यू किया था।
 

Image credits: instagram
अभिनेत्री होने के साथ टेलीविजन होस्ट भी है नूर बुखारी
Hindi

अभिनेत्री होने के साथ टेलीविजन होस्ट भी है नूर बुखारी

 नूर बुखारी पाकिस्तान की सफल अभिनेत्री होने के साथ मॉडल और टेलीविजन होस्ट भी है जिन्होंने 44 से ज्यादा उर्दू और 20 पंजाबी फिल्मों में काम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रोफेशनल के साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में नूर

नूर बुखारी शुरू से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही उन्होंने अब तक पांच शादी रचाई है 2008 में उन्होंने पहले शादी रचाई थी।
 

Image credits: instagram
Hindi

2020 में रचाई पांचवी शादी

नूर बुखारी ने साल 2020 में एवं चौधरी से पांचवी शादी रचाई थी बता दे इससे पहले 2012 में भी एक बार में अवन चौधरी से शादी कर चुकी है लेकिन दोनों का तलाक हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

इस फिल्म से की थी सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री

नूर बुखारी नहीं मुझे चांद चाहिए फिल्म से करियर डेब्यू किया था इसके बाद वे कुछ पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स और टीवी ऐड में दिखाई दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

इस पार्टी से मैदान में उतरी नूर बुखारी

नूर बुखारी पति अवन चौधरी की इस्तेहकाम ए पाकिस्तान पार्टी से से मैदान में उतरी है। पार्टी ने उन्हें महिलाओं के लिए रिजल्ट सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है।

Image credits: instagram

Year Ender: G20 से लेकर बालासोर हादसे तक 2023 में हुए 10 बड़े घटनाक्रम

लग्जरी शौक ने पूर्व क्रिकेटर को बनाया महाठग,ऋषभ पंत को लगाया था चूना

कौन हैं शबनम शेख? श्रीराम जयकारा लगाते पैदल जा रही मुंबई से अयोध्‍या

भारत में क्‍यों ट्रोल हो रही ये ग्रेमी अवार्ड विनर पॉप सिंगर