News
अयोध्या का महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 821 एकड़ में फैला हुआ है। यहां से पहली फ्लाइट 6 जनवरी से शुरू होगी।
अयोध्या से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के लिए उड़ानों की घोषणा हो चुकी है।
अयोध्या एयरपोर्ट देश के प्रमुख शहरों कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ेगा।
पहले फेल में एयरपोर्ट का रनवे 2,200 मीटर लंबा है।
हर घंटे 2-3 फ्लाइट की कैपेसिटी है। पहले फेज के निर्माण में करीबन 1450 करोड़ रुपये लागत आई है।
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई 5 शादियां,अब राजनीति में ठोकेंगी ताल
Year Ender: G20 से लेकर बालासोर हादसे तक 2023 में हुए 10 बड़े घटनाक्रम
लग्जरी शौक ने पूर्व क्रिकेटर को बनाया महाठग,ऋषभ पंत को लगाया था चूना
कौन हैं शबनम शेख? श्रीराम जयकारा लगाते पैदल जा रही मुंबई से अयोध्या