News

देखें राम मंदिर में 'सोने का दरवाजा', 42 'डोर' पर 100 KG सोने की परत


 

Image credits: x

राम मंदिर के पहले 'सोने के दरवाजे' की तस्‍वीर

अयोध्या राम मंदिर में सोने से मढ़े हुए पहले दरवाजे की तस्वीर सामने आई है। दरवाजे की ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 8 फीट है। 3 दिन में 13 और दरवाजे लगेंगे।

Image credits: x

गर्भगृह के ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहें दरवाजे

ये दरवाजे गर्भगृह के ऊपर की मंजिल पर लगाए जा रहे हैं। गर्भगृह में मात्र एक ही दरवाजा होगा।

Image credits: Social media

चौखट पर भगवान विष्णु का चित्र

दरवाजों की चौखट पर ​भगवान विष्णु का चित्र उकेरा गया है, जो शयन की मुद्रा में है। 

Image credits: social media

नागर शैली में बन रहा मंदिर

परम्परागत नागर शैली में बन रहे मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है।

Image credits: x

हर मंजिल 20 फीट ऊंचा

तीन मंजिला राम मंदिर में हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी। 392 खंभे व 44 द्वार सुसज्जित रहेंगे।

Image credits: x

मंदिर में 5 मंडप, पहले तल पर श्रीराम दरबार

मंदिर के पहले तल पर श्रीराम दरबार होगा। मुख्य गर्भगृह में श्रीरामलला के बालस्वरूप विग्रह की स्थापना होगी। मंदिर में 5 मंडप होंगे।

Image credits: x

दिव्यांग व वृद्धों के लिए रैम्प और लिफ्ट

मंदिर में दिव्यांग और वृद्धों के लिए रैम्प और लिफ्ट भी लगाई जाएगी। आयताकार परकोटा होगा। दीवारों और खंभों पर मूर्तियां उकेरी गई हैं।

Image credits: Social media

32 सीढ़ी चढ़कर पहुंचेंगे सिंहद्वार तक

राम मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी। मंदिर के पास ही पौराणिक सीताकूप रहेगा।

Image credits: social media

मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं

अयोध्या राम मंदिर को बनाने में लोहे का यूज नहीं किया गया है। यहां तक कि कंक्रीट भी आपको धरती के ऊपर नहीं दिखाई देगी।

Image credits: adobe stock

कैसे बना मुस्लिम बहुल लक्षद्वीप भारत का हिस्सा?

नहीं रहे फेमस शास्त्रीय गायक राशिद खान, जानिए उनके बारे में खास बातें

पति से नफरत ने CEO को बनाया हत्यारिन,आखिर तक बेटा कहता रहा मां!

जुलाई में होगी NEET PG परीक्षा , NBEMS ने घोषित की तारीख़