News

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या करेंगे PM मोदी ? जानें डिटेल

Image credits: Twitter

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कुछ घंटों का समय रह गया है। हर रामभक्त इस ऐतिहासिक घड़ी का गवाह बनने के लिए बेताब है। पीएम मोदी भी कल अयोघ्या आएंगे। जिसका शेड्यूल जारी हो गया है। 

Image credits: social media

10.25 बजे अयोध्या पहुंचेगे PM मोदी

पहले कहा जा रहा था कि पीएम मोदी 21 जनवरी को अयोध्या आ सकते हैं लेकिन शेड्यूल के अनुसार वह 22 जनवरी को 10.25 बजे अयोध्या और वहां 10.55 पर राम मंदिर पहुंचेगे।

 

 

Image credits: x-bjp

11 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय रिजर्व

वहीं सबुह 11 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक का समय रिजर्व रख गया है। पीएम मोदी 12.05 पर प्राण प्रतिष्ठा की होने वाली पूजा का हिस्सा बनेंगे। ये पूजा 12.55 तक चलेगी। 

 

 

Image credits: Twitter

अनुष्ठान संपन्न होने ही रवाना

अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोगी वहां से रवाना हो जाएंगे। वह 1 बजे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लगेंगे। कार्यक्रम 1से 2 बजे तक चलेंगे। लोगों को संबोधित करेंगे। 

 

 

Image credits: our own

शिव मंदिर के दर्शन

तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 2.10 बजे कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह कार्यक्रम के दौरान अयोध्या को लेकर नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। 

 

Image credits: PM Modi LIVE

11 दिन के कठोर अनुष्ठान पर पीएम मोदी

बता दें,प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी 11 दिन से यम नियम का पालन कर रहे हैं। उन्होंने अन्न और जल् त्याग रखा है। वह खाने में केवल फलारि और जल मे नारियल पानी पी रहे हैं। 

 

 

Image credits: our own

पीएम मोदी ने किया बिस्तर का त्याग

पीएम मोदी ने इतनी ठंड में भी बिस्तर का त्याग किया हुआ है। वह जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं और यम नियमों का पालन कर रहे हैं। 

Image credits: our own

22 जनवरी को निर्जला व्रत पर पीएम मोदी

22 जनवरी को पीएम मोदी निर्जला व्रत पर रहेंगे। वह प्राण प्रतिष्ठा होने तक ना तो कुछ खाएंगे और ना ही कुछ पीएंगे। 

Image credits: our own

क्या आपको पता है किस लग्जरी गाड़ी से चलते हैं रामायण के 'राम'

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के दिन इन राज्यों ने की अवकाश की घोषणा

प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी का तप! समुद्र में लगाई डुबकी

इन गांव के हर बच्चे के नाम में है 'राम', जानें ये दिलचस्प कहानी