गिद्धराज जटायु ने लिया था रावण से लोहा
Hindi

गिद्धराज जटायु ने लिया था रावण से लोहा

जटायु ने सीता को बचाने में रावण से लिया था लोहा
Hindi

जटायु ने सीता को बचाने में रावण से लिया था लोहा

 रामायण में सीताहरण के समय रावण से लोहा लेने वाले पक्षीराज जटायु वीर गति को प्राप्त हुए थे। रावण ने उन्हें पंख काट दिए थे।

Image credits: social media
जटायु ने बताया था राम को सीता का पता
Hindi

जटायु ने बताया था राम को सीता का पता

जटायु ने तब तक अपने प्राण नहीं त्यागे थे जब तक लंकापति सीता के हरण की बात श्रीराम को नहीं बताई थी। 

Image credits: social media
अयोध्या में लगी जटायु की प्रतिमा
Hindi

अयोध्या में लगी जटायु की प्रतिमा

अयोध्या राम मंदिर में जटायु की विशाल प्रतिमा लगाई गई है। मूर्ति को कुबेर टीला पर लगा दी गई है। जटायु की मूर्ति 20 फीट चौड़ी और 8 फीट ऊंची है जिसे 3 महीने में बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी करेंगे जटायु की प्रतिमा का पूजन

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी गिद्धराज जटायु की भी प्रतिमा का विशेष पूजन करेंगे। इसमें राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों के परिवार भी रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर आंदोलन के शहीदों की प्रतीक है जटायु की प्रतिमा

जटायु की प्रतिमा को अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कारसेवकों के बलिदान के प्रतीक स्वरूप लगाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर उद्घाटन में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी को कई रानीतिक, कला, साहित्य, धर्म, खेल और सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। 

Image credits: social media

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या करेंगे PM मोदी ? जानें डिटेल

क्या आपको पता है किस लग्जरी गाड़ी से चलते हैं रामायण के 'राम'

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के दिन इन राज्यों ने की अवकाश की घोषणा

प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी का तप! समुद्र में लगाई डुबकी