News
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लालिमां अपने चरम पर है हर भारतवासी इस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता बड़े-बड़े हस्तियों को दिया गया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है इस समारोह में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हो सकती है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की जा रही है जहां राम जन्मभूमि परिसर के पंडाल में भोजन तैयार किया जाएगा।
अतिथियों को बेसन मेथी से बने थेपले के साथ एक-एक बादाम बर्फी का पैकेट दिया जाएगा इसके साथ ही पैकेट में मटर कचौड़ी दो थेपला पराठा पूरी गाजर मटर बींस की सब्जी होगी।
भोजन बनाने के लिए काशी और दिल्ली के कुशल कारीगरों को बुलाया गया है भोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। अतिथियों के मंदिर परिसर में पहुंचने पर जलपान देने पर भी विचार किया जा रहा है।
भोजन प्रसाद के लिए कारीगर लगभग 10000 से ज्यादा पैकेट तैयार करेंगे जिसके लिए मटर और बादाम काशी से मंगवाया गया है।
मंदिर परिसर में दाखिल होते ही अतिथियों को सिर पर लगाने के लिए पीले रंग की ऊंनी टोपी दी जाएगी जिसमें जय श्री राम अंकित होगा।