News

सामने आई रामलला की मूर्ती की पहली तस्वीर,आप भी करें दर्शन

Image credits: x

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेकरार

 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब  इंतजार है तो उस घड़ी का जब मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजमान होगी।
 

Image credits: social media

मंदिर में कराया गया मूर्ति का भ्रमण

प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप की  प्रतीकात्मक मूर्ति का भ्रमण कराया गया। मूर्ति को फूलों से संजी पालकी में लाया गया था।
 

Image credits: x

गर्भ ग्रह में स्थापित नहीं होगी यह मूर्ति

रिपोर्ट्स की माने तो यह मूर्ति वह मूर्ति नहीं है जिसे गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा। सूत्रों की माने तो असली मूर्ति को आज रात तक लाया जा सकता है।
 

Image credits: x

तैयार हो गया भगवान श्री राम का आसन

वही रामलाल के बैठने के लिए उनका आसन भी बनकर तैयार हो गया है। बताया जा रहा है आसन की ऊंचाई 3.4 फीट है जिससे खासतौर पर मकराना पत्थर से तैयार किया गया है।

Image credits: x

जान लीजिए प्राण प्रतिष्ठा का सही मुहूर्त

मंदिर में  रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त  22 जनवरी को दोपहर 12:28 से लेकर 12:30 मिनट तक है।

Image credits: x

मैसूर के मूर्तिकार ने बनाई रामलला की मूर्ति

रामलला की काले पत्थर की मूर्ती को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में अनुष्ठान जारी है जो 6 दिनों तक चलेगा।

Image credits: social media
Find Next One