Hindi

सामने आई रामलला की मूर्ती की पहली तस्वीर,आप भी करें दर्शन

Hindi

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेकरार

 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब  इंतजार है तो उस घड़ी का जब मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजमान होगी।
 

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में कराया गया मूर्ति का भ्रमण

प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप की  प्रतीकात्मक मूर्ति का भ्रमण कराया गया। मूर्ति को फूलों से संजी पालकी में लाया गया था।
 

Image credits: x
Hindi

गर्भ ग्रह में स्थापित नहीं होगी यह मूर्ति

रिपोर्ट्स की माने तो यह मूर्ति वह मूर्ति नहीं है जिसे गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा। सूत्रों की माने तो असली मूर्ति को आज रात तक लाया जा सकता है।
 

Image credits: x
Hindi

तैयार हो गया भगवान श्री राम का आसन

वही रामलाल के बैठने के लिए उनका आसन भी बनकर तैयार हो गया है। बताया जा रहा है आसन की ऊंचाई 3.4 फीट है जिससे खासतौर पर मकराना पत्थर से तैयार किया गया है।

Image credits: x
Hindi

जान लीजिए प्राण प्रतिष्ठा का सही मुहूर्त

मंदिर में  रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त  22 जनवरी को दोपहर 12:28 से लेकर 12:30 मिनट तक है।

Image credits: x
Hindi

मैसूर के मूर्तिकार ने बनाई रामलला की मूर्ति

रामलला की काले पत्थर की मूर्ती को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में अनुष्ठान जारी है जो 6 दिनों तक चलेगा।

Image credits: social media

ना डॉलर ना रुपया,इस देश की करेंसी दुनिया में सबसे पावरफुल

ईरान से जीत पाएगा पाकिस्तान ? किसकी सेना ज्यादा ताकतवर,जानें

सीता जी की मुंह दिखाई पर कैकेयी ने लुटाया प्यार,तोहफे में दिया कनक भवन

अमेरिका-चीन के आगे सीना तानकर खड़ा भारत, इतनी ताकतवर भारतीय सेना