ना डॉलर ना रुपया,इस देश की करेंसी दुनिया में सबसे पावरफुल
Hindi

ना डॉलर ना रुपया,इस देश की करेंसी दुनिया में सबसे पावरफुल

डॉलर नहीं दुनिया की मजबूत करेंसी
Hindi

डॉलर नहीं दुनिया की मजबूत करेंसी

दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की बात आती है तो मन में सीधा ख्याल डॉलर का आता है लेकिन फोर्ब्स (Forbes) की जारी की गई लिस्ट में डॉलर दुनिया की मजबूत करेंसी नहीं है।

Image credits: pinterest
कुवैती दीनार दुनिया की मजबूत करेंसी
Hindi

कुवैती दीनार दुनिया की मजबूत करेंसी

फोर्ब्स ने मजबूत करेंसी रैकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर कुवैती दीनार को रखा है। एक कुवैती दीनार 270 रुपए और 3.26 डॉलर के बराबर है। 
 

Image credits: pinterest
दूसरे नंबर पर बरहीनी दीनार
Hindi

दूसरे नंबर पर बरहीनी दीनार

लिस्ट में दूसरे नंबर पर बरहीनी दीनार है। जो बहरीनी दीनार 2.65 डॉलर के बराबर है। 3वें नंबर पर ओमानी रियाल है। एक ओमानी रियाल 2.61 डॉलर के बराबर है।

Image credits: pinterest
Hindi

चौथे नंबर पर जॉर्डन का कब्जा

चौथे नंबर जार्डन दीनार है। जो 1.142 डॉलर के बराबर है। वहीं पांचवे नंबर पर गिब्राल्टर पाउंड का नाम आता है। जो 1.27 डॉलर के बराबर है।

Image credits: pinterest
Hindi

छठवें नंबर पर ब्रिटिश पाउंड

रैंकिंग में 6वें नंबर पर ब्रिटिश पाउंड है जो 1.27 डॉलर और 7वें नंबर पर आईलैंड डॉलर है जो 1.20 डॉलर के समान है। 8वें नंबर पर स्विस फ्रैंक को रखा गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

9-10वां नंबर कर देगा हैरान

वहीं लिस्ट में 9वें नंबर पर यूरो करेंसी को रखा गया है। एक यूरो 1.09 डॉलर के बराबर है। वहीं 10वें नंबर पर डॉलर है। एक डॉलर 83.10 INR आंका गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

टॉप-10 में INR को नहीं मिली जगह

फोर्ब्स की स्ट्रॉग करेंसी की लिस्ट के टॉप देशों में भारत को जगह को नहीं मिली है। भारत 15वें स्थान है। भारत से ज्यादा अमेरिका के लिए ये लिस्ट हैरान करने वाली है। 

Image credits: pinterest

ईरान से जीत पाएगा पाकिस्तान ? किसकी सेना ज्यादा ताकतवर,जानें

सीता जी की मुंह दिखाई पर कैकेयी ने लुटाया प्यार,तोहफे में दिया कनक भवन

अमेरिका-चीन के आगे सीना तानकर खड़ा भारत, इतनी ताकतवर भारतीय सेना

चमचमाते सूर्य स्तंभ-म्यूरल पेंटिंग, देखें नयी अयोध्या की तस्वीरें