News
दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की बात आती है तो मन में सीधा ख्याल डॉलर का आता है लेकिन फोर्ब्स (Forbes) की जारी की गई लिस्ट में डॉलर दुनिया की मजबूत करेंसी नहीं है।
फोर्ब्स ने मजबूत करेंसी रैकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर कुवैती दीनार को रखा है। एक कुवैती दीनार 270 रुपए और 3.26 डॉलर के बराबर है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर बरहीनी दीनार है। जो बहरीनी दीनार 2.65 डॉलर के बराबर है। 3वें नंबर पर ओमानी रियाल है। एक ओमानी रियाल 2.61 डॉलर के बराबर है।
चौथे नंबर जार्डन दीनार है। जो 1.142 डॉलर के बराबर है। वहीं पांचवे नंबर पर गिब्राल्टर पाउंड का नाम आता है। जो 1.27 डॉलर के बराबर है।
रैंकिंग में 6वें नंबर पर ब्रिटिश पाउंड है जो 1.27 डॉलर और 7वें नंबर पर आईलैंड डॉलर है जो 1.20 डॉलर के समान है। 8वें नंबर पर स्विस फ्रैंक को रखा गया है।
वहीं लिस्ट में 9वें नंबर पर यूरो करेंसी को रखा गया है। एक यूरो 1.09 डॉलर के बराबर है। वहीं 10वें नंबर पर डॉलर है। एक डॉलर 83.10 INR आंका गया है।
फोर्ब्स की स्ट्रॉग करेंसी की लिस्ट के टॉप देशों में भारत को जगह को नहीं मिली है। भारत 15वें स्थान है। भारत से ज्यादा अमेरिका के लिए ये लिस्ट हैरान करने वाली है।