News

5 लाख की अगरबत्ती से 20 किलोमीटर तक 45 दिन तक महकेगा अयोध्या

Image credits: our own

गुजरात की अगरबत्ती से महकेगा अयोध्या

22 जनवरी को राममंदिर में पूजा के लिए बनी स्पेशल अगरबती गुजरात के वडोदरा से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। इस अगरबत्ती का वजन करीब 3500 किलो बताया जा रहा है।

 

 

Image credits: our own

कई चीज़ों से बन कर  तैयार हुई है अगरबत्ती

अगरबत्ती तैयार करने में छह महीने का समय लगा है। इस अगरबत्ती को बनाने में गाय के गोबर, गाय का घी, पेड़ की लकड़ी, तिल, जौं, हवन सामग्री समेत तमाम चीजों का इस्तेमाल किया गया है। 

 

Image credits: our own

20 किलोमीटर तक महकेगी खुशबू

इस अगरबत्ती को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा है। अगरबत्ती को बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि यह अगरबत्ती 45 दिनों तक जलेगी, साथ ही

 

Image credits: our own

108 फिट ऊंची अगरबत्ती

अगरबत्ती की हाइट 108 फिट है। वड़ोदरा से अयोध्या के लिए इस अगरबत्ती को 110 फीट लंबे रथ में भेजा जा रहा है। अगरबत्ती की लागत 5 लाख रुपये बताई जा रही है

 

Image credits: our own

पशुपालक ने तैयार किया है खास अगरबत्ती

इस अगरबत्ती  को बड़ौदा के एक पशुपालक ने तैयार किया है। इस संबंध में पशुपालक विहा भरवाड़ ने बताया कि एक बार इसे जलाने पर ये डेढ़ महीने तक लगातार जलती रह सकती है

 

Image credits: our own

पूजा के दौरान उपयोग होगी अगरबत्ती

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इसका उपयोग किया जाएगा, इसके लिए खास किस्म का स्टैंड भी तैयार किया गया है। इस स्टैंड का वज़न 1100 किलो है 

Image credits: our own

रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की शुरुआत 17 जनवरी से होगी।

 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 18 जनवरी से पूजन-अर्चना शुरू होगी और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।  

Image credits: our own

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने से पहले पति को लगी मिर्ची? करी ये डिमांड

कभी 65 रुपये सैलरी, अब 25,527 Cr का कारोबार

जापान भूकंप की 10 सबसे लेटेस्ट तस्वीर, सड़कें तबाह-मॉल ध्वस्त

नए साल पर जापान में भूकंप, सामने आईं डरावनी तस्वीरें