News

'अंधकारमय होगा 2023', डराने वाली हैं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां

Image credits: our own

सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ?

दुनिया में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को सच माना जाता है। उनकी लिखी बातें बिल्कुल सच हुई हैं। ऐसे में इजरायल-हमास युद्ध के बाद फिर से भविष्यवाणियों की चर्चा होने लगी है।
 

Image credits: our own

दुनिया खत्म होने की दस्तक ?

9\11 हो या फिर ISIS का उदय बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच हुई है। ऐसे में 2023 को लेकर उनकी भविष्यवाणियां डराने वाली हैं। अगर ये सच होती हैं दुनिया खत्म हो सकती है।

Image credits: pexels

2023 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत

बाबा वेंगा की भविष्याणी है कि 2023 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है। जिसमें परमाणु हमला होगा। इजरायल-हमास की जंग ने लोगों को डरा दिया है।

Image credits: pexels

शक्ति सोलर तूफान

बाबा वेंगा ने धरती पर शक्तिशाली सोल तूफान आने की भी भविष्यवाणी की थी। जो 2023 में जलवायु को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाएगा। 
 

Image credits: our own

अंधकारमय होगा 2023

बाबा वेंगा की भविष्याणी में 2023 को पृथ्वी के लिए अंधकार मय बताया गया है। प्राकृतिक आपदाओं से पूरी दुनिया में हाहाकार मचेगा। 
 

 

 

 

Image credits: our own

प्रयोगशालाओं में पैदा होंगे बच्चे

2023 की भविष्याणी में ये कहा गया है, 2023 में प्राकृतिक तौर पर बच्चे लैब में विकसित किए जाएंगे। इनका रंग, रूप, फीचर सब माता-पिता तय करेंगे।

Image credits: pexels

10 तस्वीरों में देखें इजरायल-हमास युद्ध के तबाही का मंजर

भारत छोड़कर गई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास,हिंदू धर्म पर की थी टिप्पणी

हवा से तेज, गिद्ध की आंख,अमेरिका का Gerald R Ford करेगा इजरायल की मदद

क्या है आदर्श चुनाव आचार संहिता? क्या काम होंगे, ऐसे 10 सवालों के जवाब