News

क्या है आदर्श चुनाव आचार संहिता? क्या काम होंगे, ऐसे 10 सवालों के जवाब

Image credits: Facebook

5 राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

5 राज्यों (एमपी, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना) में चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। साथ ही संबंधित राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।

Image credits: Getty

क्या है आदर्श आचार संहिता?

निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से इलेक्शन कराने के लिए चुनाव आयोग के कुछ नियम व शर्ते हैं। उन्हीं शर्तों को आचार संहिता कहा जाता है। यह व्यवस्था सभी राजनीतिक दलों की सहमति से बने हैं।

Image credits: Getty

आदर्श आचार संहिता से इलेक्शन में आसानी

आदर्श आचार संहिता लागू होने से सियासी दलों और प्रत्याशियों के अलावा सत्ताधारी दल के काम और व्यवहार पर नजर रखा जा सकता है।

Image credits: Getty

कब खत्म होगी आचार संहिता?

चुनाव आयोग के अनुसार, 3 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग होगी। 5 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।

Image credits: Getty

आदर्श आचार संहिता के दौरान क्या क्या काम नहीं हो सकता?

किसी नेता के आवास पर सरकारी खर्चे से पार्टियों के आयोजन और प्रचार प्रसार में विज्ञापन पर रोक।

Image credits: Video Grab

नये काम का ऐलान या टेंडर नहीं

आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी नए काम का ऐलान या टेंडर और लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से पैसा नहीं जारी किया जा सकता है।

Image credits: Video Grab

नहीं बन सकता राशन कार्ड

इस दौरान नये राशन कार्ड नहीं बनाए जा सकते हैं या फिर पेंशन फॉर्म भी जमा नहीं किए जाने का प्रावधान है। आर्म्स लाइसेंस भी नहीं बनते हैं।

Image credits: eci

चुनाव में सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक

केंद्र या राज्य सरकार किसी नये काम के लिए भूमि पूजन या लोकार्पण नहीं कर सकती है। सरकारी गाड़ी, बंगला और हवाई जहाज के इस्तमाल पर रोक।

Image credits: Video Grab

हटाई जाएगी दीवारों पर लगी प्रचार सामग्री

आचार संहिता लागू होते ही दीवारों या सड़कों पर लगी सभी तरह की प्रचार सामग्री हटा दी जाती है। रैली, जुलूस व मीटिंग की परमिशन जरूरी।
 

Image credits: Getty

वोटर्स को रिश्वत नहीं

आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान वोटर्स को किसी भी तरह की रिश्वत नहीं दी जा सकती है।

Image credits: Getty

पेंडिंग सरकारी भर्तियों का क्या?

आचार संहित लागू होने से पहले नियुक्ति न होने पर आगे निर्णय इलेक्शन कमीशन करता है। पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगेगी।

Image credits: Getty

अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का क्या?

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं कर सकती। 

Image credits: Getty

आधिकारिक दौरे के दौरान मंत्री नहीं कर सकते चुनाव प्रचार

आदर्श आचार चुनाव संहिता के दौरान राज्य सरकार के मंत्री अपने आधिकारिक दौरे के दौरान चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। 

Image credits: Getty

तीन साल से अधिक समय से तैनात अफसरों का ट्रांसफर

यदि कोई अधिकारी एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक तैनात रहता है तो उसका तबादला किया जाता है। प्रशासनिक अफसरों के भारी तादाद में ट्रांसफर होते हैं।

Image credits: Getty
Find Next One