भारत छोड़कर गई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास,हिंदू धर्म पर की थी टिप्पणी
Hindi

भारत छोड़कर गई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास,हिंदू धर्म पर की थी टिप्पणी

भारत छोड़कर गईं पाकिस्तानी एंकर
Hindi

भारत छोड़कर गईं पाकिस्तानी एंकर

वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास भारत छोड़कर चली गई हैं। बता दें, कई बार वह भारत के खिलाफ जगर उगल चुकी हैं।
 

Image credits: X-zainab abbas
भारत और हिंदू धर्म की थी आलोचना
Hindi

भारत और हिंदू धर्म की थी आलोचना

जैनब अब्बास के कई पुराने ट्वीट वायरल हैं, जिसमें वह भारत और हिंदू धर्म के बारे में गलत-सलत बातें बोलती हुईं दिखीं थीं।

 

Image credits: X-zainab abbas
सुरक्षा कारणों का दिया गया हवाला
Hindi

सुरक्षा कारणों का दिया गया हवाला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैनब भारत से दुबई जा चुकी हैं। वहीं उनके भारत से जानें के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है। 
 

Image credits: X-zainab abbas
Hindi

हिंदू विरोधी ट्वीट करना पड़ा भारी

सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील जिंदल ने जैनब के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज कराई है। जो उनकी भारत और हिंदू विरोध पोस्ट पर आधारित है।
 

Image credits: X-zainab abbas
Hindi

जैनब अब्बास का आरोपों से इंकार

भारत विरोधी बातें लिखने के आरोपों का 35 वर्षीय पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास ने इंकार किया है।

Image credits: X-zainab abbas
Hindi

ICC ने भी नहीं दी प्रतिक्रिया

इस मसले पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

Image credits: X-zainab abbas
Hindi

जैनब पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

भारत विरोध बाते लिखने पर पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। 

Image credits: X-zainab abbas

हवा से तेज, गिद्ध की आंख,अमेरिका का Gerald R Ford करेगा इजरायल की मदद

क्या है आदर्श चुनाव आचार संहिता? क्या काम होंगे, ऐसे 10 सवालों के जवाब

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड

पाताल से भी दुश्मनों को ढूंढ लाती Mossad,इजरायल के लिए क्यों है खास ?