News
वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास भारत छोड़कर चली गई हैं। बता दें, कई बार वह भारत के खिलाफ जगर उगल चुकी हैं।
जैनब अब्बास के कई पुराने ट्वीट वायरल हैं, जिसमें वह भारत और हिंदू धर्म के बारे में गलत-सलत बातें बोलती हुईं दिखीं थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैनब भारत से दुबई जा चुकी हैं। वहीं उनके भारत से जानें के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील जिंदल ने जैनब के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज कराई है। जो उनकी भारत और हिंदू विरोध पोस्ट पर आधारित है।
भारत विरोधी बातें लिखने के आरोपों का 35 वर्षीय पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास ने इंकार किया है।
इस मसले पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
भारत विरोध बाते लिखने पर पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
हवा से तेज, गिद्ध की आंख,अमेरिका का Gerald R Ford करेगा इजरायल की मदद
क्या है आदर्श चुनाव आचार संहिता? क्या काम होंगे, ऐसे 10 सवालों के जवाब
गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड
पाताल से भी दुश्मनों को ढूंढ लाती Mossad,इजरायल के लिए क्यों है खास ?