News

हवा से तेज, गिद्ध की आंख,अमेरिका का Gerald R Ford करेगा इजरायल की मदद

Image credits: our own

इजरायल को हथियार भेजेगा अमेरिका

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए हथियारों के साथ युद्धपोत भी रवाना कर दिए हैं। वहीं इजरायल के इलाकों के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान गश्त करेंगे।

Image credits: our own

अमेरिका ने तैनात किया सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट

अमेरिका इजरायल की मदद करने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में सबसे खतरनाक USS Gerald R.Ford Carrier को तैनात करेगा।

Image credits: our own

SS Gerald R.Ford की खासियत

USS Gerald R. Ford Carrier में एक बार फ्यूल भरने पर 20 सालों तक ईधन की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है जो ऐसा करने में मदद करता है।

Image credits: our own

2009 में शुरू हुआ निर्माण

USS Gerald R. Ford Carrier का निर्माण 2009 में शुरू हुआ और ये 2015 में बनकर तैनात हुआ। इसे 2017 में कमीशन किया गया था।

Image credits: our own

80 हजार करोड़ का आया खर्च

USS Gerald R.Ford Carrier को बनाने में 80 हजार करोड़ का भारी भरकम खर्चा आया था।

Image credits: our own

कितना ऊंचा है USS Gerald R.Ford Carrier ?

USS Gerald R.Ford Carrier की ऊंचाई 250 फीट और लंबाई 1,106 फीट है। इसकी स्पीड 56 KM प्रति घंटा है

Image credits: our own

RIM मिसाइल 118 मिसाइल से है लैस

अमेरिका के सुपर शक्तिशाली USS Gerald R.Ford Carrier में 75 से अधिक एयरक्राप्ट ले जाने की ताकत है। ये RIM-118 एयरक्राफ्ट मिसाइल से लैस है। 

Image credits: our own

क्या है आदर्श चुनाव आचार संहिता? क्या काम होंगे, ऐसे 10 सवालों के जवाब

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड

पाताल से भी दुश्मनों को ढूंढ लाती Mossad,इजरायल के लिए क्यों है खास ?

क्‍या है हमास? जो चाहता है इजरायल का खात्मा