News
इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए हथियारों के साथ युद्धपोत भी रवाना कर दिए हैं। वहीं इजरायल के इलाकों के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान गश्त करेंगे।
अमेरिका इजरायल की मदद करने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में सबसे खतरनाक USS Gerald R.Ford Carrier को तैनात करेगा।
USS Gerald R. Ford Carrier में एक बार फ्यूल भरने पर 20 सालों तक ईधन की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है जो ऐसा करने में मदद करता है।
USS Gerald R. Ford Carrier का निर्माण 2009 में शुरू हुआ और ये 2015 में बनकर तैनात हुआ। इसे 2017 में कमीशन किया गया था।
USS Gerald R.Ford Carrier को बनाने में 80 हजार करोड़ का भारी भरकम खर्चा आया था।
USS Gerald R.Ford Carrier की ऊंचाई 250 फीट और लंबाई 1,106 फीट है। इसकी स्पीड 56 KM प्रति घंटा है
अमेरिका के सुपर शक्तिशाली USS Gerald R.Ford Carrier में 75 से अधिक एयरक्राप्ट ले जाने की ताकत है। ये RIM-118 एयरक्राफ्ट मिसाइल से लैस है।