बिहार में कितने हिंदू कितने मुस्लिम ? जातीय जनगणना का डेटा जारी
Hindi

बिहार में कितने हिंदू कितने मुस्लिम ? जातीय जनगणना का डेटा जारी

जातिगत जनगणना वाला पहला राज्य बना बिहार
Hindi

जातिगत जनगणना वाला पहला राज्य बना बिहार

जातिगत जनगणना  करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है। नीतीश सरकार ने सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

 

 

Image credits: Getty
13 से ज्यादा की आबादी का किया गया सर्वे
Hindi

13 से ज्यादा की आबादी का किया गया सर्वे

बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.12,अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36, SC वर्ग 19.96, अनुसूचित जनजाति 1.68 और स्वर्ण 15.52 फीसदी हैं। 
 

Image credits: Getty
बिहार में 81 % से ज्यादा हिंदू आबादी
Hindi

बिहार में 81 % से ज्यादा हिंदू आबादी

बिहार में हिंदुओं की आबादी 81.9986%,मुस्लिमों 17.7088% और ईसाई 0.0576 प्रतिशत हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

बिहार में सबसे ज्यादा यादवों की संख्या

बिहार में यादव 14.2666% हैं। वहीं कुर्मी 2.8785% और कुशवाहा 4.2120 फीसदी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बिहार में ब्राह्मणों की आबादी

बिहार में केवल ब्राह्मण3.6575% हैं। जबकि बनिया 2.3155%,भूमिहार 2.8683% , राजपूत 3.4505% और मुसहर 3.0872% है। 

Image credits: Getty
Hindi

नीतीश कुमार ने टीम को दी बधाई

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जाति जनगणना करने वाली टीम को बधाई दी है।  कहा कि इन आंकड़ों के आधार पर सभी वर्गों का विकास किया जाएगा। 

Image credits: Getty

बेईमान चीन एक्सपोज, ज्योति याराजी ने सिल्‍वर...उस फरिश्‍ते को डे‍डिकेट

भारत की ये व्हिस्की दुनिया भर में बेस्‍ट, मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer

कौन हैं दाल-रोटी खाकर बॉडी बनाने वाले अंकित बैयनपुरिया ?