News

लखनऊ में ताश के पत्तों की तरह भरभरा गयी बिल्डिंग

Image credits: our own

नाका के आर्य नगर में गिरी बिल्डिंग

लखनऊ के नाका के आर्यनगर इलाके में बुधवार को निर्माणाधीन दो मंजिला अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।  

 

Image credits: our own

धीरे धीरे एक तरफ झुक रही थी बिल्डिंग

बुधवार दोपहर एक बजे के आसपास अचानक इमारत एक साइड की तरफ झुकने लगी। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसीपी कैसरबाग सहित नाका थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

Image credits: our own

देखते ही देखते गिर गयी बिल्डिंग

पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रास्ते को ब्लाक कराया। देखते ही देखते इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। 

 

Image credits: our own

एक नहीं तीन बिल्डिंग गिरी

वहां रहने वाली निवासी अपना अपना घर खाली कर बाहर निकल गए। बिल्डिंग के पास की दो और इमारतें धराशायी हो गई। गिरी निर्माणधीन बिल्डिंग को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ा पड़ा है।

 

Image credits: our own

किसी जान का नहीं हुआ नुकसान

आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस ने नगर निगम और एलडीए को सूचना दी है।हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली । समय से पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया। 

Image credits: our own

ठेकेदार को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया। इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार दीप को हिरासत में ले लिया है। 

 

 

Image credits: our own

बेसमेंट खोदे जाने पर हुआ हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में अवैध तरीके से बेसमेंट खोदा गया था, जिसके बाद  यह हादसा हो गया है। बिल्डिंग मालिक का नाम रामजी बताया गया है, जो कि वकील हैं। 

Image credits: our own

5 लाख की अगरबत्ती से 20 किलोमीटर तक 45 दिन तक महकेगा अयोध्या

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने से पहले पति को लगी मिर्ची? करी ये डिमांड

कभी 65 रुपये सैलरी, अब 25,527 Cr का कारोबार

जापान भूकंप की 10 सबसे लेटेस्ट तस्वीर, सड़कें तबाह-मॉल ध्वस्त