News

अयोध्या में इन 28 भाषाओं में लग रहें साइनेज बोर्ड

Image credits: our own

तीर्थयात्रियों की सुविधा को साइनेज बोर्ड

अयोध्या में देश और दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 28 भाषाओं में साइनेज बोर्ड लगाए जा रहे हैं। 

Image credits: our own

संयुक्त राष्ट्र की इन 6 भाषाओं में इंस्ट्रक्शन बोर्ड

संयुक्त राष्ट्र की 6 भाषाओं में पट्टिकाएं लग रही हैं। उनमें अंग्रेजी, अरबी, चीनी, रूसी, स्पेनिश और फ्रेंच भाषा शामिल है।

Image credits: our own

22 भारतीय भाषाओं में भी साइनेज बोर्ड

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में भी साइनेज बोर्ड लगाए जा रहे हैं। उनमें हिंदी, उर्दू, कोंकणी, गुजराती, असमिया, उड़िया, कन्नड़।
 

Image credits: our own

तमिल, तेलुगू, मलयालम, मणिपुरी में भी

साइनेज बोर्ड नेपाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, बोडो, बांग्ला, नेपाली, पंजाबी, डोगरी, संथाली, संस्कृत, मैथिली और सिंधी में भी। 

Image credits: our own

यहां लग चुकी हैं साइनेज पट्टिकाएं

अयोध्या में राम की पैड़ी, टेढ़ी बाजार, एयरपोर्ट, अयोध्या धाम जंक्शन, कनक भवन और हनुमान गढ़ी पर साइनेज बोर्ड लगाए जा चुके हैं।

Image credits: our own

40 से ज्यादा जगहों पर लगेंगे ये बोर्ड

गोरखपुर-लखनऊ बाईपास, सरयू घाट, गुप्तार घाट, अमावा राम मंदिर, रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ समेत 40 से ज्यादा जगहों पर ये बोर्ड लगेंगे।
 

Image credits: our own

यूपी पीसीएस इंटरव्यू में मालदीव को लेकर पूछा गया ये सवाल

बियर और मेवा खिलाकर गाय तैयार कर रहे हैं ज़ुकरबर्ग! बीफ उद्योग किया...

Cleanest City 2023: गंगा किनारे स्थित सबसे साफ हैं UP के ये दो शहर

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: मिट्टी, सिल्वर क्वाइन...प्रसाद में क्‍या-क्‍या