News
रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नासिक के पंचवटी से 11 दिवसीय अनुष्ठान शुरु किया है।
शास्त्रों में देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विस्तृत नियम बताए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन नियमों का पालन करना होता है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य यजमान हैं। उसके पहले अनुष्ठान अपने आराध्य के प्रति समर्पण भाव से किया जाता है।
पीएम मोदी शास्त्रों के मुताबिक रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व के सभी नियमों और तपश्चर्याओं का पालन करेंगे। आडियो मैसेज भी जारी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक यम-नियम का पालन करेंगे। इसी वजह से उन्होंने यह अनुष्ठान शुरु किया है।
शास्त्रों के मुताबिक, देव प्रतिमा में ईश्वरीय चेतना के संचार के लिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले व्रत व नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है।
पीएम मोदी अपने डेली के जीवन में ब्रह्ममुहूर्त जागरण, साधना और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन करते हैं।
पीएम मोदी ने अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिवसीय अनुष्ठान के लिए कठोर नियमों का पालन करने का निर्णय लिया है।