G-20 : गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत, मोदी से मिलकर खुश हुए सुनक
Hindi

G-20 : गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत, मोदी से मिलकर खुश हुए सुनक

भारत मंडपम में अतिथियों का ग्रैंड वेलकम
Hindi

भारत मंडपम में अतिथियों का ग्रैंड वेलकम

जिस दिन का इंतजार हर हिंदुस्तानी का था वो आ ही गया। शनिवार को G-20 Summit के पहले दिन नेता एकसाथ बैठक करेंगे। PM मोदी भारत मंडपम पहुंचे और विभिन्न राष्ट्रध्यक्षों का स्वागत किया। 

 

 

Image credits: Getty
ऋषि सुनक
Hindi

ऋषि सुनक

पीएम मोदी ने यूके पीएम ऋषि सुनक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सुनक पीएम मोदी से साथ ठहाके लगाते नजर आएं। 

Image credits: Getty
जस्टिन टूडो
Hindi

जस्टिन टूडो

कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो भी पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आएं। 

Image credits: Getty
Hindi

अब्देल फतह अल-सिसी

 मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का पीएम मोदी ने स्वागत किया। 

Image credits: Getty
Hindi

शेख हसीना

भारत के आमंत्रण पर जी-20 में शरीक होने पहुंची शेख हसीना का पीएम मोदी ने स्वागत किया। 

Image credits: Getty
Hindi

एंथनी अल्बनीस

PM मोदी को Boss बताने वाले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस का पीएम मोदी ने स्वागत किया। 

Image credits: Getty
Hindi

बोला अहमद टीनुबू

नाइजिरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू को जी-20 समिट से खासी उम्मीद हैं। पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। बता दें, भारत ने नाइजिरिया में 14 मिलियन का इंवेस्ट करने की घोषणा की है। 

Image credits: Getty

कम ही लोग जानते होंगे आशा भोसले का ये स्‍ट्रगल

G-20 Summit: तस्वीरों में देखें कैसी रही PM मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात

डॉल्‍स सजाते-सजाते इंटरप्रेन्योर बन गईं दिव्या

दिल्ली के किस लग्जरी होटल में ठहरेंगे G-20 प्रमुख ? देखें लिस्ट