News

G-20 : गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत, मोदी से मिलकर खुश हुए सुनक

Image credits: Getty

भारत मंडपम में अतिथियों का ग्रैंड वेलकम

जिस दिन का इंतजार हर हिंदुस्तानी का था वो आ ही गया। शनिवार को G-20 Summit के पहले दिन नेता एकसाथ बैठक करेंगे। PM मोदी भारत मंडपम पहुंचे और विभिन्न राष्ट्रध्यक्षों का स्वागत किया। 

 

 

Image credits: Getty

ऋषि सुनक

पीएम मोदी ने यूके पीएम ऋषि सुनक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सुनक पीएम मोदी से साथ ठहाके लगाते नजर आएं। 

Image credits: Getty

जस्टिन टूडो

कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो भी पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आएं। 

Image credits: Getty

अब्देल फतह अल-सिसी

 मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का पीएम मोदी ने स्वागत किया। 

Image credits: Getty

शेख हसीना

भारत के आमंत्रण पर जी-20 में शरीक होने पहुंची शेख हसीना का पीएम मोदी ने स्वागत किया। 

Image credits: Getty

एंथनी अल्बनीस

PM मोदी को Boss बताने वाले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस का पीएम मोदी ने स्वागत किया। 

Image credits: Getty

बोला अहमद टीनुबू

नाइजिरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू को जी-20 समिट से खासी उम्मीद हैं। पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। बता दें, भारत ने नाइजिरिया में 14 मिलियन का इंवेस्ट करने की घोषणा की है। 

Image credits: Getty

कम ही लोग जानते होंगे आशा भोसले का ये स्‍ट्रगल

G-20 Summit: तस्वीरों में देखें कैसी रही PM मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात

डॉल्‍स सजाते-सजाते इंटरप्रेन्योर बन गईं दिव्या

दिल्ली के किस लग्जरी होटल में ठहरेंगे G-20 प्रमुख ? देखें लिस्ट