G-20 Summit: बाइडेन का 'सुरक्षा चक्रव्यूह' तैयार, जानें क्या होगा खास?
Hindi

G-20 Summit: बाइडेन का 'सुरक्षा चक्रव्यूह' तैयार, जानें क्या होगा खास?

भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
Hindi

भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

G-20 Summit के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तीन दिन के भारत दौर पर हैं। दिल्ली में उनकी सुरक्षा और ठहरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वे ITC मौर्य होटल में ठहरेंगे। 


 

Image credits: Getty
सुरक्षा चक्रव्यूह में रहेंगे बाइडेन
Hindi

सुरक्षा चक्रव्यूह में रहेंगे बाइडेन

बाइडेन  के दौरे के देखते हुए होटल में सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया गया है। जिसे अच्छे-अच्छे नहीं भेद पाएंगे। कोई भी परिंदा बिना इजाजत पर भी नहीं मार सकता।

Image credits: Getty
दिल्ली सड़कों पर दिखेगी 'द बीस्ट कार'
Hindi

दिल्ली सड़कों पर दिखेगी 'द बीस्ट कार'

बाइडन की काफिले में 50 कारें होंगी। जिसमें बीस्ट कार भी शामिल है। दिल्ली के सड़कों पर बाइडेन बीस्ट की सवारी करेंगे। ये दुनिया की सबसे सेफ कार है। इसपर बम का भी असर नहीं होता।

 

 

Image credits: Getty
Hindi

SPG के जवान करेंगे बाइडेन की सुरक्षा

बाइडन की सेफ्टी थर्ड लेयर में होगी। अर्धसैनिक, SPG और अमेरिका सीक्रेट सर्विड एजेंट सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। बाइडेन के साथ लोगों के लिए 400 कमरे बुक किए गए हैं। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

खास विमान से भारत आएंगे बाइडेन

बाइडेन अपने स्पेशल एयरफोर्स प्लेन से भारत आ रहे हैं। वहीं अमेरिका इंटेलिजेंस ब्यूरो का काफिला भी भारत पहुंच रहा है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

300 कमांडों के घेरे में होंगे बाइडेन

बाइडेन अमेरिका के 300 सीक्रेट सर्विस कंमाडों के घेरे में रहेंगे। वहीं उनका काफिला सबसे बड़ा होगा। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

जिनपिंग-पुतिन के नहीं आने पर अमेरिका का रूख

अमेरिका जी-20 को कमजोर नहीं दिखाना चाहता। बाइडेन बैठक से एक दिन पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं ताकि दुनिया को संदेश जाए कि जिनपिंग-पुतिन के ना आने से बैठक का प्रभाव कम नहीं हुआ है। 

Image credits: Getty
Hindi

PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता

भारत दौरे पर आने के बाद वह सबसे पहले 8 सितंबर को PM मोदी संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Image credits: Getty

IAS बनने में बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्‍स

पुराने फोन बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी, कमाल का है ये लड़का

अब अपना नाम INDIA रखेगा पाकिस्तान ? मचा बवाल

Job छोड़ी,Oats का स्टार्टअप शुरू किया,डेढ़ महीने में तीन लाख की हुई कमाई