News
G-20 Summit के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तीन दिन के भारत दौर पर हैं। दिल्ली में उनकी सुरक्षा और ठहरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वे ITC मौर्य होटल में ठहरेंगे।
बाइडेन के दौरे के देखते हुए होटल में सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया गया है। जिसे अच्छे-अच्छे नहीं भेद पाएंगे। कोई भी परिंदा बिना इजाजत पर भी नहीं मार सकता।
बाइडन की काफिले में 50 कारें होंगी। जिसमें बीस्ट कार भी शामिल है। दिल्ली के सड़कों पर बाइडेन बीस्ट की सवारी करेंगे। ये दुनिया की सबसे सेफ कार है। इसपर बम का भी असर नहीं होता।
बाइडन की सेफ्टी थर्ड लेयर में होगी। अर्धसैनिक, SPG और अमेरिका सीक्रेट सर्विड एजेंट सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। बाइडेन के साथ लोगों के लिए 400 कमरे बुक किए गए हैं।
बाइडेन अपने स्पेशल एयरफोर्स प्लेन से भारत आ रहे हैं। वहीं अमेरिका इंटेलिजेंस ब्यूरो का काफिला भी भारत पहुंच रहा है।
बाइडेन अमेरिका के 300 सीक्रेट सर्विस कंमाडों के घेरे में रहेंगे। वहीं उनका काफिला सबसे बड़ा होगा।
अमेरिका जी-20 को कमजोर नहीं दिखाना चाहता। बाइडेन बैठक से एक दिन पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं ताकि दुनिया को संदेश जाए कि जिनपिंग-पुतिन के ना आने से बैठक का प्रभाव कम नहीं हुआ है।
भारत दौरे पर आने के बाद वह सबसे पहले 8 सितंबर को PM मोदी संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे।