गैंगस्टर काला जठेड़ी और डॉन अनुराधा चौधरी 12 मार्च को शादी कर रहे हैं। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद जठेड़ी को 6 घंटे की पेरोल दे दी है।
Image credits: our own
Hindi
6 घंटे बाद जेल वापसी
कोर्ट ने अनुमति देते हुए यह क्लियर कर दिया है कि 6 घंटे के भीतर शादी करके उसे तिहाड़ जेल लौटना होगा। कोर्ट ने काला जठेड़ी को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक का वक्त दिया है।
Image credits: our own
Hindi
कुख्यात गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड थी अनुराधा
अनुराधा चौधरी कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी।आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा फरार हो गयी थी। कहा जाता है कि आनंद पाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा ही गैंग चला रही थी
Image credits: our own
Hindi
लारेंस बिश्नोई ने मुलाकात कराइ अनुराधा और काला जठेड़ी की
आनंदपाल की मौत के बाद अनुराधा फरारी के दौरान लारेंस बिश्नोई के सम्पर्क में आई और तब उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई।
Image credits: our own
Hindi
काला जठेड़ी के घर रहती है अनुराधा चौधरी
अनुराधा काला जठेड़ी के साथ लिवइन में रहने लगी,इसी चलते राजस्थान पुलिस ने अनुराधा के खिलाफ हिस्ट्री शीट भी खोल दी गई। सिद्धू मूसेवाला और राजू ठेहट हत्याकांड में उसका नाम आ चुका है।
Image credits: our own
Hindi
अनुराधा पर गंभीर मामले दर्ज है
अनुराधा पर लूट किडनैपिंग , रंगदारी समेत कई गंभीर अपराध के मुकदमे है।2023 में एक इंटरव्यू अनुराधा ने कहा था कि अपराध की दुनिया से दूर हो चुकी है और अब नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती है।
Image credits: our own
Hindi
काला जठेड़ी की शादी का कार्ड
पुलिस की पूछताछ में काला जठेड़ी ने बताया था कि वह अनुराधा से शादी कर चुका है।अब शादी का कार्ड छपवाकर पैरोल लेकर शादी की जा रही है।द्वारका के संतोष गार्डन में दोनों की शादी होगी।