महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं गौतम अडानी, देखें उनका कार कलेक्शन
news Dec 16 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:social media
Hindi
अडानी की कुल संपत्ति 66.7 अरब डॉलर
गौतम अडानी की कुल संपत्ति 66.7 अरब डॉलर हो गई है। मुकेश अंबानी के बाद वह एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अडानी ने एक दिन में कमाए 55 हजार करोड़ रुपये
गौतम अडानी की कंपनी नवंबर माह में एक दिन में 55 हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट गेन किया है। इससे उनके शेयर्स की कीमत भी बढ़ गई है।
Image credits: Getty
Hindi
महंगी कारों को शौकीन हैं अडानी
गौतम अडानी को बिजनेस में टॉप पर रहने के शौक के साथ कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी और महंगी कारें हैं।
Image credits: social media
Hindi
Rolls Royce Ghost
अडानी की कारों की लिस्ट में पहला नाम रोल्स रॉयस 'घोस्ट' का है। यह गाड़ी अडानी की सबसे स्पेशल या ये कहें सबसे कीमती गाड़ी है। इसकी कीमत 6.9 करोड़ रुपये है।
Image credits: Getty
Hindi
Ferrari California
अडानी स्पोर्ट्स कार के भी शौकीन हैं। उनके पास फेरारी कैलिफोर्निया भी है जिसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपये है।
Image credits: Getty
Hindi
BMW 7 Series
गौतम अडानी के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान टॉप-स्पेक वेरिएंट शामिल है। इसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपये है।
Image credits: Getty
Hindi
AUDI Q7
अडानी की कारों की लिस्ट में AUDI Q7 भी शामिल है। इसकी कीमत 84.70 लाख रुपये है।
Image credits: Getty
Hindi
Range Rover
उद्योगपति गौतम अडानी के पास रेंज रोवर गाड़ी भी है। इस बेहद लग्जरी गाड़ी की कीमत 2.39 करोड़ रुपये है।